प्रदेश में बढ रहा अपराध, बलात्कार और गुंडागर्दी की घटना चरम पर- आम आदमी पार्टी

पुलिस प्रसाशन का अपराध के प्रति संवेदनहीनता लोकतंत्र के लिए घातक- आशुतोष पांडे
कोंडागांव। कांग्रेस और बीजेपी न्याय नही राजनीति करती है। केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग से हुए गैंगरेप मामले के पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आम आदमी पार्टी की प्रतिनिधित्व की टीम छोटे ओड़ागांव पँहुची। रेप की घटना की निंदा करते हुए आशुतोष पांडे ने कहा बस्तर में आये दिन बलात्कार के घटना सामने आ रहें हैं केशकाल के बाद धनोरा की यह घटना दिल दहला देने वाली है। इस मामले पर पूरा छत्तीशगढ़ के लोग गुस्से में हैं। दुष्कर्म के आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। कोण्डागांव में पुलिस को बलात्कार, भ्रष्टाचार से लेकर प्रशासनिक अत्याचार में भी संरक्षण प्राप्त है। अब छत्तीशगढ़ में पुलिस प्रशासन लूट वाले इशारों पर ही काम करने लगा है, जिन्होंने 10 हजार रुपये लेकर बलात्कार के मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया है और ऐसे मामलों पर राजनीति न नही होनी चाहिए। इस घटना के पीड़िता परिवार को न्याय और इंसाफ मिले आम आदमी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है। अगर ऐसे मामलों पर भी प्रसासन ऐसे ही संवेदनहीन बना रहा तो आम आदमी पार्टी आने वाली दिनों में बस्तर के स्वाभिमान के लिए उग्र जन आंदोलन करेगी।