बढ़ते बलात्कारों के विरोध में उदासीन भृष्ट राज्य सरकार का बजरंग दल के द्वारा पुतला दहन*
*बढ़ते बलात्कारों के विरोध में उदासीन भृष्ट राज्य सरकार का बजरंग दल के द्वारा पुतला दहन*
अजय शर्मा जिला ब्यूरो चीफ
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के समस्त सनातनियों का दो प्रमुख कारणों से एकत्रीकरण हुआ।।
संगठन विस्तार की दृष्टि से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के माँ काली प्रखंड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र सिरगिट्टी, नगरौडी, बुटेना, धुमा एवं देवकिरारी के खंड समिति का गठन किया गया।।
जिला मंत्री राजीव शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता जी अनुशंसा पर उपरोक्त दायित्ववानों का चयन एवं खंड निर्माण किया गया।।
*ततपश्चात संगठन द्वारा राज्य में बढ़ते बलात्कारों एवं उसपर प्रशासन की लापरवाही को देखते हुए विरोध स्वरूप बजरंग दल जिला सयोंजक श्री दीपक सिंह जी , प्रभात यादव के साथ सैकड़ो बजरंगियों की उपस्थिति में पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया*
*कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य में बढ़ते बलात्कारों के आंकड़े एवं उसमे भी सरकार समेत प्रशासन का लापरवाही पूर्ण रवैया था, अम्बिकापुर, कोंडागांव जैसे क्षेत्रों समेत शहरी इलाकों में भी ब्लात्कार रुकने का नाम नही ले रहा, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का मूकदर्शक बनना, और अपराधियों को शह देना कहीं न कहीं दुर्भाग्यपूर्ण है।।*
अतः बजरंग दल की ओर से विरोध के साथ साथ निवेदन भी किया गया कि सरकार बलात्कारियों पर कठोर कार्यवाही करे एवं अपराध में संलिप्त दोषियों पर भी दंडात्मक कार्यवाही हो अन्यथा बजरंग दल समस्त बेटियों एवं नारियों के सम्मान एवं सुरक्षा हेतु उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगा।।
कार्यक्रम में जिला सत्संग प्रमुख प्रमोद कश्यप , माँ काली प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ साथ उसमे निहित सभी खण्डों के बजरंगियों की उपस्थिति बनी रही
कार्यक्रम में पुलिस प्रसाशन के साथ बजरंग दल की झड़प देखने लायक थी ,