छत्तीसगढ़

बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना के दीवार पर बने ‘नेकी-की-दीवार’ पर आग लगाया गया

बेमेतरा: शहर के सिटी कोतवाली थाना के दीवार पर बने ‘नेकी-की-दीवार’ पर आग लग गई. घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है.आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है, लेकिन आंशका जताई जा रही है कि इसे किसी आसामाजिक तत्वों के द्वारा अंजाम दिया गया है.

दरअसल, हाल ही इसी तरह की घटना सामने आई थी. कुछ दिन पहले कलेक्टर बंगले के सामने परसुराम चौक पर अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की थी. इसके कुछ दिन बाद बाजार पारा स्थिति कालिका मंदिर परिसर में अज्ञात लोगों ने उत्पाद मचाया था और अब आज ‘नेकी-की-दीवार’ पर आगजनी की घटना सामने आई है.

इस संबंध में वार्ड नम्बर 17 की पूर्व पार्षद रीता पांडेय का कहना है कि इसकी जानकारी उन्होंने फोन के माध्यम से बेमेतरा टीआई को दे दी है. साथ ही इस घटना का वे बेमेतरा एसपी दिव्यांग पटेल से भी लिखित शिकायत करेंगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करेगी. इसके अलावा नगर पालिका प्रशासन से जो भी नुकसान हुआ उसका मरम्मत कराने का मांग करेगी.

गौरतलब है कि ठीक 1 साल पहले बीते 10 अक्टूबर 2019 को ‘ नेकी-की-दीवार’ का लोकार्पण किया गया था. जनसरोकार और जरूरमन्दों की सहायता के उद्देश्य से इस दीवार का निर्माण तत्कालीन पार्षद रीता पांडेय की ओर से कराया गया था.

======

संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा =7000885784

Related Articles

Back to top button