सार्वजनिक जगहो पर अड्डे बाजी करने वालों पर मस्तूरी पुलिस की कारवाई
सार्वजनिक जगहो पर अड्डे बाजी करने वालों पर मस्तूरी पुलिस की कारवाई
बिलासपुर/मस्तूरी। कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए तथा आम नागरिकों में सुरक्षा का भाव प्रदान करने के लिए मस्तूरी पुलिस ने आज दिनांक 10/10/2020 को शाम 06 बजे से 08 बजे के बीच तीन गश्त पार्टी निकाली गई जिसमें एक वाहन पेट्रोलिंग,एक बाईक पेट्रोलिंग तथा एक पैदल पेट्रोलिंग पार्टी निकाली गई।तीनो पार्टी अलग अलग स्थानों पर अड्डेबाजी करने वाले तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब के सेवन हेतु बैठने वाले लोगो को सख्ती से समझाईश दिए कि सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी अवैधानिक गतिविधि ना करें इसके अलावा जोन्धरा चौक,मल्हार रोड तथा मस्तूरी बिलासपुर रोड पर खड़ी बेतरतीब वाहनों को भी हटाया गया साथ ही कुछ दुकानदार भी दुकान के सामने सामान बिखरा कर रखे थे जिससे आवागमन बाधित हो रहा था उन्हें भी सड़क के करीब समान नही रखने के बारे में समझाईश दिया गया,गोपियापारा की कुछ जागरूक महिलाओं ने भी थाने में फोन कर बताया था
कि शाम को कुछ लोग भीड़ लगाकर हुल्लड़बाजी करते जिन्हें बाईक पेट्रोलिंग द्वारा सख्ती समझाईश दिया गया कि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना फैलाएं साथ ही वाहन पेट्रोलिंग पार्टी जयरामनगर रेलवे फाटक तथा जयरामनगर में पेट्रोलिंग करते हुए बेवजह एकत्र होकर अड्डेबाजी कर रहे लोगो को भगाई।