कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ मरीजों को मिले – कलेक्टर, स्वास्थ सुविधा के विस्तार के लिए कोर कमेटी की बैठक में हुयी चर्चा,
कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ मरीजों को मिले – कलेक्टर,
स्वास्थ सुविधा के विस्तार के लिए
कोर कमेटी की बैठक में हुयी चर्चा,
अजय शर्मा जिला ब्यूरो सबका संदेश
जांजगीर चांपा 09 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज जिला कार्यालय में जिला कोविड केयर कोर कमेटी की बैठक में कहा कि स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकाल के अनुसार कोविड संक्रमित मरीजों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध करवायी जा रही है। सभी सेंटर्स में पीने के लिए गर्म पानी और स्वच्छता के लिए स्वीपर तैनात किए गए है। सभी मरीजों को पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की गयी है। कलेक्टर ने कहा कि संबंधित नोडल अधिकारी उपलब्ध संसाधनों से मरीजों को लाभान्वित करने समुचित उपयोग सुनिश्चित करें। किसी मशीन में खराबी आने पर तत्काल मरम्मत की व्यवस्था संबंधित विभाग द्वारा की जाय।
कलेक्टर ने कहा मरीजों के उपचार की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए जिला कोविड अस्पताल सहित अन्य कोविड केयर सेंटर्स में आक्सीजन पाईप लाईन और कंसन्टेटर की व्यवस्था बढ़ायी जा रही है। उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि आक्सीजन पाईप लाईन का कार्य तीन दिन में पूरा करवा लें। उन्होंने 30 नए कंसन्टेटर को सक्ती व चांपा के अस्पतालों में स्थापित करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल और कोविड केयर सेंटर्स में तैनात डाक्टर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाय, जिससे वे उपलब्ध चिकित्सा उपकरणों का आवश्यकता अनुसार उपचार में उपयोग कर सकें। कलेक्टर ने कहा कि कोविड संक्रमित गंभीर मरीजों का उपचार के लिए डाॅक्टरों को अद्यतन प्रशिक्षण उपलब्ध करवाएं ताकि किसी गंभीर मरीज को तत्काल उपचार की सुविधा उपलब्ध हो सके। कलेक्टर ने उपलब्ध दवाइयों एवं सघन सामुदायिक सर्वे की जानकारी भी ली। जांच रिपोर्ट एवं सर्वे की डाटा एंट्री नियत समय में सावधानी से पूरा करवाने के लिए डीपीएम को निर्देशित किया।
बैठक में एसपी श्रीमती पारूल माथुर, जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, सीएमएचओं डाॅ एस आर बंजारे सहित कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।