घर की बिजली काटकर एक वृद्धा को मारकर घर में रखे पैसे लूट कर ले गए आरोपी

घर की बिजली काटकर एक वृद्धा को मारकर घर में रखे पैसे लूट कर ले गए आरोपी।
मुंगेली रामगढ़ महामाया मंदिर के पास लुटेरे ने एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी, वहीं उसके पति को मरा हुआ समझकर छोड़ दिया लेकिन होश आने पर उसने मोहल्ले वालो को मामले की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि हत्या और लूट में किसी जानने वाले का ही हाथ है। हालांकि पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
मुंगेली से लगे रामगढ़ में निःसंतान बुजुर्ग दम्पत्ति अकेले रहते हैं। पेशे से किसान लक्ष्मण साहू के घर की बिजली आधी रात को किसी ने काट दी। जैसे ही लक्ष्मण घर से बाहर निकला पहले से ही घात लगाकर बैठे लुटेरे उन पर टूट पड़े। उनकी आवाज सुनकर पत्नी खोरबाहरीन बाहर निकली तो लुटेरे ने उन्हें जमीन पर गिराकर गला दबा दिया। वहीं लक्ष्मण साहू बेहोश हो गए और लुटेरे उन्हें मृत समझकर घर लूटकर चले गए। सुबह जब उन्हें होश आया तो इस बारे में मोहल्ले वालो को बताया।
मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में लक्ष्मण साहू सोनकर सिटी के पास अपनी जमीन बेची थी और मिली रकम को घर पर ही सुरक्षित रखा था। पुलिस को ऐसा अंदेशा है कि किसी को इस बात की जानकारी थी और रात में ही रकम को लूटने के इरादे से वह घर में घुसे थीे। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि लुटेरे केवल लूट के इरादे से आए थे या वह बुजुर्ग दम्पत्ति की हत्या भी करना चाहते थे। इस पूरे घटना में लक्ष्मण साहू प्रत्यक्षदर्शी तो है लेकिन रात के अंधेरे में उन्होंने कितना और क्या देखा पता नहीं चल पा रहा है लूट व हत्या की गुत्थी सुलझाने डॉग स्क्वाड व फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है
मनीष नामदेव मुंगेली