छत्तीसगढ़ के बहिगांव में धुमधाम से दूसरी बार मनाया गया विश्व बंजारा दिवस
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कोण्डागांव/बहीगांव। अंतराष्ट्रीय बंजारा समाज के एकता का प्रतीक विश्व बंजारा दिवस छत्तीसगढ़ में दूसरी बार कोण्डागांव जिले के ग्राम बहिगांव के गरिमा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत बंजारा समुदाय के धर्मगुरू सन्त श्री सेवालाल महाराज व बंजारा समाज की इष्टदेवी माँ मेरामा के प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई ।
ज्ञात हो कि बंजारा समाज का यह दिवस हर वर्ष 08 अप्रैल को मनाया जाता है । बंजारा समाज ने विश्व बंजारा दिवस धूमधाम से मनाते हुए प्रदेश में अपनी एक जुटता दिखाई। गौरतलब है अपनी बोली-चोली के लिए पूरे देश में अलग पहचान रखने वाला बंजारा समाज महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित देश के अन्य राज्यो में काफी सक्रिय है, बंजारा समाज के अलग-थलग बिखरे समाज को एकजुट होकर काम करने प्रयास है, ऐसे ही कार्यक्रमो से समाज आगे बढ़ेगा और बंजारा समाज विकास होगा। संगठन और एकता ही समाज की सबसे बड़ी ताकत है।
अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ के कोण्डागांव जिला अध्यक्ष लोकनाथ राठौर ने कार्यक्रम में उपस्थित समाज के समस्त को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व मे बंजारा जाति की जनसंख्या 20 करोड़ है और भारत देश मे आज बंजारा जाति की संख्या 10 करोड़ तक है और हम सब को एकत्र होकर समाज की संस्कृति को बनाये रखना है ताकि आने वाली पीढ़ी समाज की संस्कृति को न भूल सके । गौरतलब है अपनी बोली-चोली के लिए पूरे देश में अलग पहचान रखने वाला बंजारा समाज महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित देश के अन्य राज्यो में काफी सक्रिय है, बंजारा समाज के अलग-थलग बिखरे समाज को एकजुट होकर काम करने प्रयास है, ऐसे ही कार्यक्रमो से समाज आगे बढ़ेगा और बंजारा समाज विकास होगा। संगठन और एकता ही समाज की सबसे बड़ी ताकत है विश्व बंजारा दिवस जैसे कार्यक्रमो के जरिये समाज को एक सूत्र में बांधने की कोशिश करेगी, समाज की एक नई दिशा और दशा तय करेगी और बंजारा समाज देश के विकास में अपनी सहभागिता निभाएगी इस दौरन कार्यक्रम में लोकनाथ राठौर, नंदलाल राठौर, बंधुराम भारद्वाज, महेश नायक, मोहन भारद्वाज, कृष्णा नायक, श्याम लाल राठौर, धनसिंग राठौर, अखिलेश राठौर, दीपक नायक, धनंजय राठौर, अरुण पमहार, हरीश चौहान, मोतीलाल राठौर, रामकुमार भारद्वाज, हेमराज भारद्वाज, पुष्कर नायक सहित समाज के महिलाये बच्चे उपस्तिथ रहे कार्यक्रम में मंच संचालन मोतीलाल राठौर जी द्वारा बेहतरीन ढंग से किया गया यह जानकारी मिडिया प्रभारी भरत भारद्वाज के द्वारा दी गई है ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागाँव 9425598008