जांजगीर जिले में 24 घंटा मैं मिले 632 कोरो ना मरीज
अजय शर्मा सब का संदेश
जिले में कोरोना ने सामुदायिक संक्रमण का रूप ले लिया है कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है वही इससे मरने वालों के आंकड़े भी बढ़ रही है कुरौना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा 15 नगरीय निकाय और उससे लगे 37 गांव में 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक का कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था इसके बाद भी मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आई शुक्रवार को फिर 280 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि गुरुवार को 352 लोक संक्रमित मिले थे जिले में 24 घंटे के भीतर 632 मरीज मिले हैं जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6000 के पार पहुंच गई है। जै जै पुर में मिले 52 मरीज जांजगीर में 15 नवागढ़ में 13 अकलतरा में 22 बलौदा 24 पामगढ़ 17 चांपा 21 बम्हनीडीह 13 शक्ति 43 मालखरौदा 19 डभरा में 3 लोग पॉजिटिव आई है।
अजय शर्मा जिला ब्यूरो चीफ जांजगीर 9977420682