फ्यूजन माइक्रो फायनेंस शाखा- शिवरीनारायन द्वारा महानदी में आए बाढ़ के कारण आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब परिवारों को महिला समूह के माध्यम से राशन समान वितरण किया गया*
-जिला जांजगीर चाँपा शिवरीनारायण
फ्यूजन माइक्रो फायनेंस शाखा- शिवरीनारायन द्वारा महानदी में आए बाढ़ के कारण आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब परिवारों को महिला समूह के माध्यम से राशन समान वितरण किया गयाजांजगीर चाँम्पा जिले में फ्यूजन माइक्रो फायनेंस प्राइवेट लिमिटेड शाखा शिवरीनारायण के द्वारा महानदी से लगे हुए, लगभग 55 गाँव के परिवारों को फ्यूजन माइक्रो फायनेंस द्वारा कमजोर एवं गरीब परिवारों को महिला समूह के माध्यम से वित्तीय साक्षारता एवं वित्तीय सहायता देकर आत्म निर्भर एवं स्वावलंबन बनाना है। वही वर्तमान में कोरोना काल से त्रस्तता के समय में, एक बार फिर से महानदी की बाढ़ आ जाने से फ्यूजन माइक्रो फायनेंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कुछ महिला समूह के सदस्यों एवं परिवारों को विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ा रहा था ऐसे में महानदी से लगे हुए, लगभग 55 गाँव के लोगों को जो समूह से जुड़े सदस्य है उनके परिवारों को फ्यूजन माइक्रो फायनेंस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा राहत एक प्रयास योजना के अंतर्गत छोटे छोटे राहत पैकेट जैसे घरेलु उपयोग संबंधित, दाल,चावल, शक्कर, तेल तथा अन्य सामग्री प्रदान किया जा रहा है जिसमे से पामगढ़ ब्लॉक के नवगांव-तनौद्द- खर्गहनी-तनौद तथा नवागढ़ ब्लॉक के दुरपा व आस पास के क्षेत्र में राहत सामग्री वितरण किया गया। यह कार्य फ्यूजन माइक्रो फायनेंस के विभागीय प्रबंधक- अजय कुमार शर्मा क्षेत्रीय प्रबंधक- सतीस रजक, एवं शाखा प्रबंधक- रेशमदास महंत, एवं फ्यूज़न शाखा- शिवरीनारायन द्वारा समस्त कर्मचारियों के द्वारा बाटा गया हैं।