छत्तीसगढ़
एनएमडीसी द्वारा जीएनएम एवं नर्सिंग की निःशुल्क शिक्षा देने हेतु आवेदन पत्र 14 अक्टूबर तक आमंत्रित
एनएमडीसी द्वारा जीएनएम एवं नर्सिंग की निःशुल्क शिक्षा देने हेतु आवेदन पत्र
14 अक्टूबर तक आमंत्रित
नारायणपुर, 9 अक्टूबर 2020 – बालिका शिक्षा योजनांतर्गत एनएमडीसी द्वारा वर्ष 2020-21 में बस्तर संभाग के समस्त जिलों सहित नारायणपुर जिले की इच्छुक आदिवासी एवं गरीबी रेखा अंतर्गत आने वाली छात्राओं को अपोली स्कूल ऑफ नर्सिंग हैदराबाद में जीएनएम एव ंबीएसी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 14 अक्टूबर तक आमंत्रित किये गये हें। चयनित छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी। बस्तर क्षेत्र के केवल दंतेवाड़ा, बस्तर, सुकमा, कोण्डागांव, बीजापुर एवं नारायणपुर जिले की विज्ञान (बायोलॉजी, भौतिक एवं रसायन) विषय में कक्षा 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। इसके साथ ही परिवार की मासिक आय 6000 से अधिक न हो (सक्षम अधिकारी द्वारा एक वर्ष पूर्व जारी प्रमाण पत्र) संलग्न करना होगा। चयनित छात्राओं को नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रत्येक वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है, उत्तीर्ण नहीं होने की स्थिति में एनएमडीसी द्वारा शिक्षण सहायता बंद कर दी जायेगी। इच्छुक छात्राओं को भरे हुए आवेदन के साथ 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, राशन कार्ड, या आधार कार्ड वाटर पहचान पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, मूल निवासी, आय जाति इत्यादि प्रमाण पत्रों की छायाप्रति आवेदन के साथ उप महाप्रबंधक, (सीएसआर) एनएमडीसी लिमिटेड बीआईओएम बचेली काम्प्लेक्स, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ.ग.) के पास व्यक्तिगत रूप से या डाक द्वारा अथवा समस्त दस्तावेज को स्कैन कर ई-मेल एनएमडीसीबीएसवायएटदीजीमेलडॉटकाम पर 14 अक्टूबर तक भेज सकते हैं। लिफाफे के उपर एमएमडीसी बालिका शिक्षा योजना 2020 आवेदन पत्र लिखा होना आवश्यक है।