छत्तीसगढ़

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मरवाही विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ अंचलों में स्थित ग्रामों का किया भ्रमण*

*मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मरवाही विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ अंचलों में स्थित ग्रामों का किया भ्रमण*

*मताधिकार का उपयोग करने ग्रामीणों को किया प्रेरित*

*मतदान केंद्रों में आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने दिए निर्देश*

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 9 अक्टूबर 2020/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना कंगाले ने जिले के मरवाही विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ अंचलों में स्थित आदिकासी बहुल ग्रामों का भ्रमण करते हुए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा बहुल गांवों में जाकर वहां के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला बोइरडांड़, ग्राम चुकतीपानी और बालक प्राथमिक शाला कुम्हारी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा पेयजल, विद्युत, शौचालय सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने क्षेत्र के निवासियों से चर्चा करते हुए सभी मतदाताओं के पास इपिक कार्ड की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मताधिकार हमारा अधिकार होने के साथ साथ कर्तव्य भी है।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित/संदिग्ध(प्रमाणित) मतदाता, दिव्यांग मतदाता एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता को डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने 12डी फार्म के बारे में बताते हुए वहां उपस्थित एक मतदाता का 12डी फार्म स्वयं की उपस्थिति में भरवाया। उन्होंने मतदान केन्द्रों में दिव्यांगों की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 से बचाव के संबंध में दिए गए सभी दिशा-निर्देर्शों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश अनुविभागीय दंडाधिकारी मरवाही को दिए। उन्होंने मास्क उचित रूप से पहनने के उपरांत ही मतदान केन्द्र में प्रवेश करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील मतदान केन्द्रों और वेब कास्टिंग के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की भी जानकारी ली।

इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र ठाकुर, मरवाही अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री रवि सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button