छत्तीसगढ़
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर ऑनलाइन निबंध व फोटोग्राफी आमंत्रित
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर ऑनलाइन निबंध व फोटोग्राफी आमंत्रित
सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्महत्या निवारण के लिये होगा वेबिनार
नारायणपुर 9 अक्टूबर 2020- विश्व में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता लाने और मानसिक स्वास्थ्य के सहयोगात्मक प्रयासों को संगठित करने के उद्देश्य से हर वर्ष 10 अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता दिवस मनाया जाता है। मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग, स्पर्श क्लीनिक जिला अस्पताल नारायणपुर द्वारा आयोजित विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एआर गोटा के निर्देशन में एवं सिविल सर्जन डॉ एमके सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में ऑनलाइन निबंध व फोटोग्राफी का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्महत्या निवारण के लिये वेबिनार किया जाएगा।
मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ.प्रशांत गिरी ने बताया कि प्रतियोगिता में केवल जिले के नागरिक भाग ले सकते है। यह प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लिये है। निबंध के लिये विषय सकारात्मक सोच एवम फोटोग्राफी का विषय स्वस्थ जीवनशैली रखा गया है। निबन्ध हेतु अधिकतम 1200 शब्दों की सीमा रखी गयी है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिये 1 या 1 से अधिक प्रति भेजी जा सकती है। प्रतिभागियों के द्वारा भेजी गई सर्वश्रेष्ठ 3 निबन्ध एवं फोटोग्राफी को ई-सर्टिफिकेट तथा पुरस्कार दिया जायेगा। निबंध व फोटोग्राफी की प्रविष्टि व्हाट्सएप के द्वारा 12 अक्टूबर 2020 तक की जा सकेगी। निबन्ध ,फोटोग्राफी हेतु व्हाट्सएप नंबर 7974240256 है पर भेजना होगा।
मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के मनोवैज्ञानिक प्रीति चांडक ने बताया कि सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य व आत्महत्या निवारण सबंधी समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानन्द स्नातकोत्तर महााविद्यालय के एनएसएस यूनिट व जिला अस्पताल नारायणपुर के तत्वावधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन 11 अक्टूबर को प्रातः 11.30 बजे से किया जाएगा । वर्तमान में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति छात्रों को जागरूक करना बेहद जरूरी है। आने वाले दिनों में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर स्कूली बच्चों के माता-पिता के साथ भी वेबिनार के माध्यम से संवाद किया जाएगा।