हाथरस शर्मनाक घटना पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी की श्रीमती दुर्गा गजबे ने तहसीलदार को।

हाथरस शर्मनाक घटना पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी की श्रीमती दुर्गा गजबे ने तहसीलदार को।।।।
नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल।।।
हाथरस में हुई अमानवीय हत्या एवं वीभत्स घटना की पूरे देश में सभी लोग
तीव्र भर्त्सना कर रहे हैं पूरे देश में सभी लोग एक स्वर मेआक्रोश व जगह-जगह प्रदर्शन के साथ न्याय की गुहार लगा रहे हैं दलित समाज की बेटी मनीषा बाल्मीकि का सामूहिक बलात्कार कर अपराधियों द्वारा अमानवीय जघन्य वह क्रूरतम अपराध किया गया जो उत्तर प्रदेश सरकार के संरक्षण में घटित हुआ वहां की सरकार प्रजातंत्र एवं देश के संविधान के विरुद्ध पीड़िता के शव को बिना परिजनों की उपस्थिति एवं सहमति के बिना जला दिया गया जो कि वहां की कठपुतली पुलिस प्रशासन की बर्बरता तथा गुंडा राज को प्रमाणित करता है ।।उत्तर प्रदेश शासन प्रशासन तंत्र पर सरकार का नियंत्रण समाप्त हो चुका है सरकार की गतिविधियों पर हस्तक्षेप कर पीड़ित के परिवार एवं पीड़िता को न्याय शीघ्र दिलवाने हेतु और सरकार को बर्खास्त करने की मांग महिला कांग्रेस परिवार के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा युवा कांग्रेस अहिवारा विधान सभा ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर( माध्यम )तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा ब्लॉक महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रीमती दुर्गा गजबे युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव महिला कांग्रेस महामंत्री मंजूषा यादव नगर पालिका एल्डरमैन जमुना बारले आदि उपस्थित थे