छत्तीसगढ़
ग्राम पंचायत झलमला में कोविड टेस्ट हुआ अजय शर्मा जिला ब्यूरो जांजगीर

अकलतरा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम झलमला में कोरोना टेस्ट अकलतरा स्वास्थ्य विभाग बीएमओ द्वारा आज ग्राम पंचायत झलमला में टेस्ट करीब 20 लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें सभी लोग का रिजल्ट नेगेटिव पाया गया 9-10-2020 को सरपंच शकुंतला विष्णु पटेल उपसरपंच द्रोपति यादव राजा लाल यादव पंच अमित नेताम पंच गजेंद्र पप्पू सिंह ललित सिंह जगन्नाथ गिरी एवं अन्य लोगों के कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें 20 लोगों का टेस्ट नेगेटिव पाया गया स्वास्थ्य विभाग विजय कौशिक कमलेश्वरी साहू विक्रम पाल एवं गांव के मितानिन गण गांव के लोगों द्वारा टेस्ट करवाने में विशेष योगदान रहा।