छत्तीसगढ़

पूर्व सरपंच ने जेल जाने का डर से जमा किए गए गबन के 30 लाख रुपए शेष राशि को जमा करने के लिए 6 दिन का मोहलत

पूर्व सरपंच ने जेल जाने का डर से जमा किए गए गबन के 30 लाख रुपए शेष राशि को जमा करने के लिए 6 दिन का मोहलत

अजय शर्मा जिला ब्यूरो चीफ सब का संदेश
कवर्धा कुंडा कलस्टर के 9 ग्राम पंचायतों में विकास कार्यो के लिए जारी 61.58 लाख रुपए पूर्व सरपंचों ने गबन कर लिया था मामले में पंडरिया एसडीएम कोर्ट में 30 सितंबर को पूर्व सरपंचों और सचिवों की पेशी हुई थी एसडीएम प्रकाश टंडन ने 1 सप्ताह में गबन की राशि जमा करने या फिर पूर्व सरपंचों की गिरफ्तारी का फैसला सुनाया था जेल जाने के डर से पूर्व सरपंचों ने गबन के 30 लाख रुपए जमा कर दिए हैं आप भी 31.58 लाख रुपए रिकवरी होना बाकी है पूर्व सरपंचों के निवेदन पर एसडीएम प्रकाश टंडन ने उन्हें 6 दिन ही अतिरिक्त मोहलत दी है आगामी 13 अक्टूबर तक गबन का पैसा जमा करने को कहा गया है एसडीएम श्री टंडन का कहना है कि एक ही पेशी में 30लाख की रिकवरी हो गई यह राशि शासन को वापस जाएगी। 9 ग्राम पंचायतों में पूर्व सरपंचों ने विकास कार्यों की राशि गबन किया है। इसे लेकर 30 सितंबर को पंडरिया एसडीएम कोर्ट में पेशी थी एसडीएम श्री टंडन का कहना है पेशी में खून कुछ सरपंच अनुपस्थित थे उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के आदेश दे दिए हैं। गिरफ्तारी वारंट थानों में भेज कर इसकी तामिली कराई जाएगी गबन की राशि जमा न करने वालों पूर्व सरपंचों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button