दुर्ग पुलिस ने एटीएम लुटने का प्रयास करने वाले आरोपियों को 6 घंटे में धर दबोचा
दुर्ग / दुर्ग पुलिस ने पंचशील नगर में एटीएम लुटने का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को 6 घंटे में धर दबोचा, आरोपियों के पास से लुट में प्रयुक्त सब्बल एवं ओटो वहान को भी बरामद कर लिया है, दरअसल नयापारा के पंचशील नगर में चौक पर स्थित एसबीआई के एटीएम में दरमियानी रात तोड़फोड़ कर लुट का प्रयास किया गया था ! जिसकी जानकारी मनोज कुमार साहू द्वारा दुर्ग थाना को दी गई जिसको रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल दुर्ग पुलिस ने संज्ञान लेते हुए चंद घंटो में ही आरोपियों को पकड़ लिया, आरोपियों में धर्म साहू उर्फ़ बाडिया 21 वर्ष निवासी नयापारा दुर्ग और आकाश सिंह अवधिया उर्फ़ मयूर सिंह 19 वर्ष निवासी गोलपेंड्री उतई थाना क्षेत्र शामिल है ! दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है, उनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सब्बल, लोहे का डम्बल, एक सफ़ेद पेंट का डब्बा और एक ऑटो वाहन सीजी 07 एएक्स 0851 को जप्त किया है !