कवर्धा विधानसभा के पंचायत प्रतिनिधियों का भाजपा छोड़ कांग्रेस में प्रवेश
भूपेश बघेल सरकार की लोकप्रियता से प्रभावित होकर हुए कांग्रेस में शामिल
वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने गमछा पहनाकर किया स्वागत
कवर्धा:रायपुर/भूपेश बघेल सरकार की लोकप्रियता से प्रभावित होकर कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के पंचायत प्रतिनिधियों का कांग्रेस प्रवेश करने का सिलसिला जारी है। आज 08 अक्टूबर को कुछ और पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री, श्री मोहम्मद अकबर के शासकीय निवास स्थित कार्यालय में पहुंचकर उनके समक्ष भाजपा छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया। भाजपा से कांग्रेस में आने वालों में बोड़ला जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती बिस्तन बाई मेरावी, ग्राम पंचायत बेंदा के उपसरपंच श्री बहल सिंह व श्री बृजलाल मेरावी (ग्राम बेंदा) शामिल है।
कांग्रेस प्रवेश करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों का केबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह वाले गमछा पहनाकर स्वागत किया। कांग्रेस प्रवेश के अवसर पर इन लोगों ने कहा कि वे मंत्री श्री मोहम्मद अकबर की कार्यशैली के प्रशंसक है। श्री अकबर सदैव क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य करते रहते हैं।
इस अवसर पर गौठान समिति ग्राम बेंदा के अध्यक्ष, श्री महेश कुमार मेरावी, सरपंच प्रतिनिधि निक्की खान, श्री संजय लिखाटे इस्लाहुद्दीन, अनिरूध्द पनारिया (ग्राम चिल्फी घाटी), श्री प्रेमसिंह नायक (ग्राम बोक्करखार) एवं श्री बली बैगा (ग्राम साल्हेवारा) आदि उपस्थित थे।