नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के आयोजन के। संबंध में जिला जी पी एम के थाना गौरेला एवं मरवाही में ली गई आयोजन समिति एवं शांति समिति की बैठक
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG-20201008-WA0066.jpg)
नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के आयोजन के। संबंध में जिला जी पी एम के थाना गौरेला एवं मरवाही में ली गई आयोजन समिति एवं शांति समिति की बैठक
रिपोर्टर — गणेश यादव
मो0— 9754895523
शासन द्वारा जारी निर्देशों के पालन करने के संबंध में दिए गए दिशा निर्देश
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों चौकी प्रभारी को नवरात्रि एवं दशहरा आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक लेकर शासन के द्वारा जारी गाइड लाइन के संबंध में जारी निर्देशों का पालन कराने हेतु मीटिंग आयोजित करने का निर्देश दिया गया था
जिसके परिपालन में आज दिनांक 6/10/2020 को जिला जी पी एम के थाना गौरेला एवं मरवाही में मीटिंग आयोजित की गई मीटिंग में कार्यपालिक दंडाधिकारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थाना प्रभारी एवं आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे
मीटिंग में कोविड़ 19 संक्रमण को देखते हुए जिले में कोरोना पाजेटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि तथा मरवाही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 उप निर्वाचन 2020 के कारण लगी आदर्श आचार संहिता के संबंध में निर्वाचन आयोग तथा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा नियमो के उलंघन करने पर एपि डेमिक डिसीज एकट एवं विधि अनुरूप नियमानुसार अन्य धाराओं के तहत कानूनी कार्यवाही की जावेगी का निर्देश दिया गया है