छत्तीसगढ़धर्म

बासीन के सरपंच ने मंदिर का निर्माण कराया

सबका संदेश मुंगेली पथरिया बासीन 

दिनाँक 06/04/019 को ग्राम सावतपुर/मनोधरपुर,ग्राम पंचायत मेहना जिला बेमेतरा में बासीन सरपंच श्रीमती मति सुमित्रा वर्मा रामनारायण वर्मा एवं छ,ग गहवई कूर्मी,युवा संगठन मुंगेली जिला अध्यक्क्ष रामनारायण वर्मा के प्रयास एवं सहयोग से पूर्ण हुआ।

इस मंदिर निर्माण में हसदा सरपंच श्री दीलिप वर्मा ने टाईल्स पत्थर ,श्री भूवन वर्मा सावतपुर ने दरवाजा ग्रील वगैरह ,श्री ब्यास वर्मा ने टेक्टर एवं ग्रील पेंट एवं माता के लिए सोने का सिंगार समान,श्री विष्षु वर्मा ने माता का मूर्ती ,परमेश्वर वर्मा,रामेश्वर वर्मा,शिवबालक वर्मा,रामखिलावन वर्मा ,नारायन वर्मा,एवं गाँव के सभी महिला ,पुरूष एव सभी गाँव के बच्चों ने बढचढ कर सहयोग किया।सरपंच सूमित्रा /रामनारायण वर्मा ने सभी ग्रामवासीयों को कोटी,कोटी साधूवाद ज्ञापित किया।

नवरात्रि के पूर्व दिन माता रानी को पूर्ण रुप से चाँवल,पैसा एवं सोना चाँदी से ढका गया तथा नवरात्रि के प्रथम दिन पूर्ण विधीविधान से माता रानी का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराया गया।

 

खबरों व एजेंसी हेतु 9425569117

Related Articles

Back to top button