छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

किसान विरोधी बिल वापस ले व उत्तर प्रदेश राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए

दुर्ग शहर-: बहुजन  समाज पार्टी दुर्ग जिला इकाई के तत्वाधान में  दुर्ग जोन प्रभारी मान.दीपक चंद्राकर जी के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति के नाम 2 सूत्री मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा लाया गया कृषि विधेयक कानून अध्यादेश के माध्यम से जो बिल पास किया गया वह किसान विरोधी है जिसमें यह कानून किसानों के साथ धोखा है व इस कानून से सरकारी  मंडियों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा वहीं व्यापारियों की मनमानी शुरू होगी व्यापारी किसानों का खूब शोषण करते हैं इस कानून से कालाबाजारी और जमाखोरी बढ़ेगी  वही किसानों को अपनी फसल का सही दाम नहीं मिलेगा सरकार का यह कानून किसान के हित में तनिक भी नहीं है बल्कि यह कानून व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है वर्तमान समय में इस देश का किसान कर्ज में डूबा हुआ है व देश का किसान आत्महत्या करने में मजबूर है  भाजपा धन्ना सेठ साहूकारों की पार्टी है यह बिल इन बातों को प्रमाणित करता है की यह कानून किसानों के लिए काला अध्याय साबित होगा जिसका हमारी पार्टी ने संसद से सड़क तक इसका विरोध किया राष्ट्रपति महोदय से निवेदन है कि इस कानून को वापस लिया जाए वहीं दूसरी ओर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में आए दिन लगातार हत्या बलात्कार होते रहते हैं वर्तमान में उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मनीषा वाल्मीकि के साथ गैंग रेप कर उसकी जीभ  काट दी गई यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है इस तरह की घटनाएं उत्तर प्रदेश में लगातार घट रही है इससे यह साबित हो रहे कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह डगमगा गया है राष्ट्रपति जी से विनम्र निवेदन है कि उत्तर प्रदेश सरकार को तत्काल भंग करके वहां राष्ट्रपति शासन लगाया गया

ज्ञापन सौंपने वाले मुख्य रूप से रामलाल दामले जी जिला अध्यक्ष विनय कुमार जी संतु यादव जी राजेंद्र बघेल जी संतोष बंजारे बंटी चौरे बुद्ध कुमार निरापुरे राधेश्याम प्रसाद कृष्णा  देवानंद कुंभकार सागर सेन भखराम साहू जी सुरेश विश्वकर्मा जी श्रीमती अश्वनी साहू व अन्य कार्यकर्ता शामिल थे…..कार्यक्रम की जानकारी दुर्ग विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट सचिन गवई ने दी..

Related Articles

Back to top button