Uncategorized

माॅ दन्तेष्वरी मक्का प्रसंस्करण एवं विपणन केन्द्र के संबंध में नेकाॅफ प्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक

कोण्डागांव। माॅ दन्तेश्वरी मक्का प्रसंस्करण केन्द्र के त्वरित निर्माण के संबंध में दिनांक 06.10.2020 को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा पुनः समीक्षा बैठक आहूत की गई थी। बैठक में कलेक्टर ने निर्माण स्थल में आधार निर्माण, प्लांट की रूपरेखा, मार्किंग के साथ-साथ प्रथम राशि आबंटन उपरान्त हुई चरणबद्ध निर्माण प्रक्रिया और उसमें हो रही प्रगति का ब्योरा जानना चाहा। उन्होंने तय समय-सीमा में निर्माण प्रक्रिया पर जोर लाने का निर्देश देते हुए संबंधित अधिकारियों को प्लांट मशीनरी सिविल कार्य 14 दिवस के भीतर और बाॅयलर प्लांट के कार्य को 02 दिवस के भीतर प्रारंभ करने को कहा। उक्त बैठक में लिक्विड ग्लूकोज प्लांट, पम्पीफिकेशन और प्लांट के ढांचे से संबंधित प्रमुख बिन्दुओं की विस्तृत जानकारी अधिकारियों द्वारा दिया गया। उल्लेखनीय है कि जिले में 65 हजार किसानों द्वारा उत्पादित मक्के से स्टार्च ग्लूटोन, ग्लूकोज प्रोटीन एवं फाइबर का निर्माण कर स्थानीय किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने की इस महत्वाकांक्षी योजना को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से ग्राम कोकोड़ी में 136 करोड़ लागत का उक्त प्लांट निर्माणाधीन है। इसके लिए भूमि समतलीकरण, आधार निर्माण, प्लांट मशीनरी, एवं बाॅयलर स्थापना का कार्य जोरो पर है और कलेक्टर द्वारा प्लांट के महत्व को ध्यान में रखते हुए निरंतर इसके निर्माण एवं प्रगति की समीक्षा समय-समय पर की जाती है। बैठक में एसडीएम पवन कुमार प्रेमी, प्रबंध संचालक केएल उईके, नेकाॅफ प्रतिनिधि शशांक तिवारी, प्रमोद बनसोड़, रवि मानव, भावेश जैन, एनएफसीडी प्रतिनिधि विशाल गोहाड़े उपस्थित थे।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button