छत्तीसगढ़

अमन ताम्रकर की रिपोर्ट सबका संदेश बेमेतरा से ब्युरो चीफ टिकेश्वर साहू 9589819651

छत्तीसगढ़ दुर्ग :- NSUI करेगी समस्त स्कूल व कॉलेजो का सघन निरीक्षणजानकारी दी कि, छत्तीसगढ़ NSUI प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी एवं दुर्ग जिला NSUI कार्यकारणी अध्यक्ष सोनू साहू के मार्गदर्शन से शहर संगठन समस्त स्कूल व कॉलेजो का सघन दौरा करेगी व छात्रों से संपर्क कर उन्हें होने वाली समस्याओं से अवगत होकर उसे त्वरित ठीक कराने हेतु हर सम्भव प्रयत्न करेगी।

शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा ने बताया कि छत्तीसगढ़ की मौजूदा भूपेश बघेल की काँग्रेस सरकार छात्रों के प्रति बहुत ही संवेदनशील हैं।
कोरोना महामारी के चलते भी उन्होंने छात्रों के भविष्य के साथ कुछ गलत ना हो उसके लिए हर संभव कार्य किया।
दुर्ग NSUI के समस्त साथी व पदाधिकारी छत्तीसगढ़ मुखिया भूपेश बघेल जी के प्रति ह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं।
साथ ही शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा ने छात्रों की समस्या निवारण हेतु एक नंबर जारी किया:-
+91-7722977787 जिसमे छात्रों को स्कूल , कॉलेज में किसी प्रकार से समस्या हो तो इस नम्बर पर सम्पर्क कर अपनी समस्या से अवगत करा सकें।

Related Articles

Back to top button