छत्तीसगढ़

मछुआ समाज का सामाजिक बैठक संपन्न,

संवाददाता:-चंद्रसेन पटास कर
मो.न.9755324209

: मछुआ समाज का सामाजिक बैठक संपन्न,

एंकर: मछुआ समाज जिला स्तरीय सामाजिक बैठक जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के कांमता होटल मरवाही में संपन्न हुई, जिसके मुख्य अतिथि मछुआ कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष एम.आर.निषाद के द्वारा संपन्न हुई, कार्यक्रम की अध्यक्षता नवगठित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिलाध्यक्ष मनीराम कैवर्त के स्वागत से प्रारंभ हुई, वही मछुआ कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ अध्यक्ष एम.आर.निषाद क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि
हमारा समाज का सामाजिक शैक्षणिक आर्थिक एवं राजनीतिक स्थिति अच्छी नहीं है। जिसका मुख्य कारण हमारा समाज क्षेत्र के हिसाब से कई टुकड़ों में विभक्त होना है,
अगर हमें विकास की मुख्यधारा में आना है तो, हमें अपने सभी टुकड़ों को संगठित कर एक साथ आना पड़ेगा। साथ साथ हमारे समाज के लोगों को विशेष अवसर की आवश्यकता है । इस तरह मछुआसमाज को संगठित करने के लिए समाज की विभिन्न वर्गों में रोटी बेटी का संबंध बनाना अति आवश्यक है उनके द्वारा रोटी बेटी का संबंध बनाने की अपील भी की गई।

उनके द्वारा यह भी कहा गया कि अगर मछुआ समाज एकजुटता का परिचय देती है तो हमारा निवेदन छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंचाई जाएगी और मुझे पूर्ण विश्वास है कि माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा हमें सार्थक अवसर मिल सकता है।
सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती गायत्री कैवर्त अध्यक्ष महिला विंग मछुआ कांग्रेस छत्तीसगढ़ के द्वारा शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा गया कि हमारे समाज की महिलाओं की शिक्षा की स्थिति को सुधारने हेतु विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है । जब तक समाज की महिलाओं की शिक्षा का स्तर सुधर नहीं जाता तब तक समाज का विकास करने का सोचना एक कोरी कल्पना ही होगी। नारी पढ़ेगी तभी विकास बढ़ेगी ।

बाइट १ : एम.आर. निषाद (छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड अध्यक्ष)
बाइट२ :- श्रीमती गायत्री कैवर्त (अध्यक्ष महिला विंग मछुआ कांग्रेश छत्तीसगढ़ )

Related Articles

Back to top button