छत्तीसगढ़

निजी कृषि आदान विक्रय केन्द्रों का जिला एवं अनुभाग स्तरीय उड़नदस्ता टीम ने किया निरीक्षण, अनियमित्ता पर कारण बताओं नोटीस जारी,

अजय शर्मा सब का संदेश
9977420682

जांजगीर-चांपा 06 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देश पर जिले के कृषकों को कृषि आदानों के गुणवत्ता पूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा अमानक कृषि आदान व गैर पंजीकृृत संस्थानों पर कार्रवाई की जा रही है। उप संचालक कृषि श्री एम. आर. तिग्गा द्वारा खरीफ वर्ष 2020-21 किसानों को कृषि आदान सामग्री जैसे प्रमाणित बीज, रासायनिक उर्वरक, जैव उर्वरक पौध संरक्षण दवाई (कीट नाशी कवक नाशी, खरपतवार नाशी इत्यादि) की गुणवत्तापूर्वक उपलब्धता समय पर हो इसके लिए जिला स्तरीय निगरानी दल (उडन दस्ता) का गठन किया गया है।

जिला स्तरीय जांच दल की नोडल अधिकारी श्रीमती अनिता जया बहादुर, सहायक संचालक कृषि एवं श्रीमती कलपेश्वरी मांझी ,सहायक संचालक कृषि कार्या. उप संचालक कृषि जांजगीर के द्वारा जिले निजी कृृषि आदान विक्रय केन्द्रो का निरिक्षण कार्य किया गया। जिले में खाद बीज एवं किटनाशक निरीक्षक द्वारा भी खाद, बीज एवं किटनाशक के थोक एव फुटकर व्यापारिक संस्थानों की सघन जांच की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को जिला स्तरीय खाद, बीज एवं किटनाशक जाँच दल के सदस्यों द्वारा जिले के तीन निजी किटनाशक एवं बीज विक्रय केन्द्र-मेसर्स साव कृषि केन्द्र एवं बीज भण्डार, बीरगहनी चैक चाम्पा, मेसर्स डाॅ. जीवन लाल गुलबानी कृषि केन्द्र कृलिपोटा एवं मेसर्स कश्यप एजेंसी , खोखसा फाटक की जाँच की गयी।

Related Articles

Back to top button