Uncategorized

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और इज़राइल के प्रधानमंत्री श्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फोन पर बात की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने इज़राइल के प्रधानमंत्री श्री बेंजामिन नेतन्याहू से आज फोन पर बात की।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने इज़राइल के प्रधानमंत्री श्री बेंजामिन नेतन्याहू और इजराइल के नागरिकों को यहूदी नव वर्ष और यहूदी पर्व सुकोट की शुभकामनाएं दीं।

दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी के संदर्भ में शोध,नैदानिक परीक्षण और वैक्‍सीन विकास के क्षेत्र में द्व‍िपक्षीय सहयोग में अब तक की प्रगति की समीक्षा की। दोनों नेताओं ने न सिर्फ अपने देशों की जनता के हित में बल्कि बड़े पैमाने पर मानवता की भलाई के लिए इन क्षेत्रों में और बेहतर सहयोग के महत्‍व को रेखांकित किया।

दोनों प्रधानमंत्रियों ने दोनों देशों के बीच जल, कृषि,स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार, नव उद्यम एवं नवाचार के क्षेत्र में जारी सहयोग की भी समीक्षा की और इसे और मज़बूत करने पर चर्चा की।

दोनों नेता उभरती क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों तथा अवसरों से जुड़े आकलन साझा करने और द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए मार्गदर्शन उपलब्‍ध कराने पर नियमित विचार विमर्श के लिए भी सहमति जताई।

Related Articles

Back to top button