छत्तीसगढ़

नगर निगम जगदलपुर साफ सफाई कराने बेपरवाह

नगर निगम जगदलपुर साफ सफाई कराने बेपरवाह
राजा ध्रुव।जगदलपुर – आज पूरा देश कोरोना काल मे भीषण महामारी से जूझ रहा है जहां पूरे देश में संक्रमण से बचाव के लिए साफ सफाई को लेकर जागरूक किया जा रहा है वहीं जगदलपुर नगर निगम प्रशासन अन्य रोगों से बचाव के लिए साफ सफाई कराने मे बेपरवाह बनी हुई है नगर निगम जगदलपुर के कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड 48 के अटल आवास मे जगह जगह गंदगी पसरी पड़ी है वही कई सालों से नाली सफाई नही हुई है जिसे लेकर वार्ड वासी को बदबू व नाली मे पानी जाम होने के चलते मच्छरों और बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। सबका संदेश की टीम को वार्डवासी ने बताया कि जब से पार्षद बनी तब से पार्षद वार्ड में देखने तक नहीं आती वार्ड वासी का आरोप है कि पार्षद की निष्क्रियता के कारण

 

नालियों में सफाई नहीं हो पा रहा है वार्ड वासी पार्षद के ऊपर गुस्सा जाहिर करते हुए कहां 5 साल के कार्यकाल में पार्षदों को वार्ड वासियों अपने अनुसार चुनते हैं ताकि पार्षद वार्ड की समस्याओं को दूर करें मगर पार्षद बनते है वार्ड की समस्याओं को भुल जाते है पार्षद और नेताओं सिर्फ वोट मांगने आते हैं चुनाव जीतने के बाद यहां कोई नेताओं देखने तक नहीं आते है कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड 48 के अटल आवास मे ऐसा लग रहा है कई सालो से नाली सफाई नहीं हुआ है वार्ड वासी को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है

Related Articles

Back to top button