चारा नहीं गौठान में मवेशी भूखे क्षेत्र की गौठान की स्थिति खराब
अजय शर्मा सब का संदेश
शक्ति क्षेत्र में गौठान की स्थिति खराब है पैरा नहीं होने के कारण मवेशियों को खिलाने के लिए चारा नहीं है सरपंच अपने स्तर पर घास की व्यवस्था कर रहे हैं पर वह नाकाफी है ग्राम पंचायत नदौर खुर्द में जहां पायरा नहीं है सरपंच को मानो तो इन दिनों पैरा बारिश का मौसम होने के कारण नहीं मिल रहा है ग्राम वासियों के सहयोग से कुछ दिन घास की व्यवस्था की गई किंतु पशुओं की संख्या बढ़ने के बाद अब यह व्यवस्था भी नहीं हो रहा है अधिकारियों का कहना है कि यह ग्राम पंचायत की लापरवाही का नतीजा है फरवरी में ही पर्याप्त पैदा की खरीदी कर लेनी थी एस डी एम बी एस मरकाम ने नाराजगी जाहिर की है ग्राम पंचायत नादौर खुर्द सरपंच सुशीला शंकर लाल देवांगन ने बताया कि पहले गठान में 30 40 पशु थे लेकिन खेती किसानी के दिन होने के कारण गांव में घूम रहे आवारा पशुओं को भी गौठान लाया गया है अब इसकी संख्या 90 के आसपास हो गई है सरपंच ने कहा कि संख्या कम थी उसी समय चारा की व्यवस्था कर पाना मुश्किल हो रहा था अब संख्या बढ़ने से दिक्कत हो रही है सरपंच ने बताया कि पूर्व कार्यकाल में बनी इस गठान में सेठ का निर्माण भी नहीं हुआ है जिस वजह से बरसात में पशुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बरसात में कहीं भी पैरा नहीं मिल रहा है सरपंच नदोर खुर्द