खास खबर

ग्राम पंचायत छुही में कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान का आरम्भ किया


कवर्धा । 5 अक्टूबर से ग्राम पंचायत छुही में कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान का आरम्भ किया कर दिया गया है कोरोना से सम्बंधित लक्षण का पहचान करके उनका पंजीयन का कार्य प्रारंभ किया गया।

कवर्धा। जिले में महामारी कोरोना वायरस /covid 19 के बढ़ते प्रोकोप को देखते हुए ग्राम पंचायत व स्वस्थ विभाग मिलकर छुही में कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान का आरम्भ किया ।।जिसके अंतर्गत कोरोना से सम्बंधित लक्षण का पहचान कर उनका पंजीयन का कार्य प्रारंभ किया गया। ताकि इस महामारी के बढ़ते प्रकोप के रोका जा सके। इस अभियान के द्वारा कोरोना वायरस के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा हो और साथ ही एकजूटता होकर इस बीमारी से सामना कर सके।कोरोना सघन सामुदायिक का आरंभ मुख्यता निभाते हुए सर्वे टीम स्वास्थ्य कार्यकर्ता,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ को, सचिव,रोजगार सहायक, मितानिन द्वारा घर घर संपर्क कर कोरोना से सम्बंधित लक्षण का पहचान कर उनका पंजीयन का किया गया।
कवर्धा से जीवन यादव की खास रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button