छत्तीसगढ़

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोरोना टास्क फोर्स समिति की बैठक

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोरोना टास्क फोर्स समिति की बैठक
नारायणपुर 5 अक्टूबर 2020 – कोरोना संक्रमण के प्रसार श्रृंखला को तोड़ने हेतु समुदाय स्तर पर कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की पहचान के लिए आज से 12 अक्टूबर तक कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। सर्वे दल द्वारा घर-घर पहुँच लक्षण वाले मरीजों से जानकारी एकत्रित की जाएगी उसके पश्चात कोरोना टेस्ट किया जाएगा। यह सुनिश्चित हो कि सर्वे टीम द्वारा सुबह निर्धारित किये गए क्षेत्र के घरों का सर्वे कर जानकारी देने के उपरांत कोरोना जांच टीम तुरन्त पहुँचे। उक्त बातें कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आज कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण एवं रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय कोरोना टास्क फोर्स समिति की बैठक में कही। उन्होंने सर्वे किये गए क्षेत्र, घरों की संख्या एवं जांच किये गए लोगों तथा कोरोना लक्षण वाले मरीजो की जानकारी से प्रतिदिन अवगत कराने की बात भी कही। बैठक कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में हुई। बैठक में अनुविभगीय अधिकारी राजस्व श्री दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री गौरीशंकर नाग, वैभव क्षेत्रज्ञ, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.आर. गोटा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। 
 कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने संक्रमित मरीजों को खाने-पीने तथा सफाई व्यवस्था की जानकारी ली तथा ईलाज में लगे स्वास्थ्य कर्मियांे के ठहरने एवं भोजन व्यवस्था के बारे में भी पूछा। उन्होंने डायबिटीज, बीपी तथा अन्य ऐसेे मरीज जिनको खाने-पीने में कठिनाई हो रही है, उन्हें उनके स्वास्थ्य के अनुसार भोजन देने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने कांटेक्ट ट्रेसिंग दल के बारे में जानकारी ली था कहा कि प्राइमरी कांटेक्ट वालों तथा पॉजिटिव मरीजो के परिवार के सदस्यों को घर मंे ही क्वारंटाईन करने की बात कही। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोटा ने जिले में कोविड 19 संक्रमण के संक्रमित मरीजों, स्वस्थ मरीजों, आईसोलेशन के लिये गये सेम्पलों की संख्या, होम क्वांरटीन, प्राप्त रिपोर्ट, कंटेनमेंट एरिया एवं कोरोना संक्रमण से बचाव तथा जिला चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button