छत्तीसगढ़

भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया के निर्देशानुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा कांकेर द्वारा आज

कांकेर: भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया के निर्देशानुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा कांकेर द्वारा आज शहर के पुराने बस स्टैंड में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित्रा मारकोले , भरत मटियारा, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत,जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल, युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री टेकेश्वर जैन की उपस्थिति में तथा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल सिंह राठौर के नेतृत्व में प्रदेश की कांग्रेस सरकार व मंत्री शिव डहरिया का पुलिस की झूमा झटकी के बीच पुतला दहन किया गया ।
पुतला दहन के पश्चात पत्रकारों को संबोधित करते हुए भरत मटियारा ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है कानून व्यवस्था की स्थिति दिन प्रितिदिन खराब होती जा रही है । प्रदेश में अराजकता की स्थिति है । कही जनप्रतिनिधियों को रेत माफिया द्वारा पीटा जा रहा है तो कही पत्रकारों को । भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेसी दुष्कर्म की घटनाओं पर सुविधा के हिसाब से राजनीति करते है । कांग्रेसी नेता कांग्रेस शासित राज्यो में हो रहे दुष्कर्म की घटनाओं पर तो चुप रहते परन्तु भाजपा शाषित राज्यो की घटनाओं पर दिखावे का प्रदर्शन करते है । उन्होंने कहा बलरामपुर दुष्कर्म की घटना पर मंत्री शिव डहरिया का बयान गैर जिम्मेदाराना है । जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल ने बलरामपुर में एक दलित लड़की के दुष्कर्म के बाद हत्या पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता उत्तर प्रदेश की दुष्कर्म की घटना पर तो प्रदर्शन करते है परंतु खुद के राज्य में हुए ऐसे ही घटनाओं को प्रदेश के मंत्री शिव डहरिया छोटी मोटी घटना बताते है । कांग्रेसी दुष्कर्म की घटना के लिये नही बल्कि अपने आकाओं की राजनीति चमकाने के लिये प्रदर्शन कर रहे है । युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल सिंह राठौर ने भी राज्य सरकार की निंदा करते हुए मंत्री शिव डहरिया का इस्तीफा मांगा । इस मौके पर उपस्थित भाजपा व युवा मोर्चा के पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओ ने राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए गैर जिम्मेदाराना बयान देने वाले नगरीय प्रसाशन मंत्री शिव डहरिया के इस्तीफे की मांग की । इस अवसर पर राजीव लोचन सिंह, देवेंद्र भाऊ, हीरा मरकाम, राजा देवनानी, निपेन्द्र पटेल, विवेक परते, गिरधर यादव, विजय साहू, नारायण चंदेल, संजू गोपाल साहू, मीरा सलाम, जागेश्वरी साहू, छत्र प्रताप दुग्गा, अंशु शुक्ला, उत्तम यादव, नीलू तिवारी, पुष्पेंद्र सिंह, संजय सिन्हा, श्रध्देश चौहान, सुनील जायसवाल, मनीष जैन, चन्द्र प्रकाश ठाकुर, मोनू गुप्ता, योगेश साहू, ईश्वर कावड़े सहित बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button