छत्तीसगढ़

मां और बेटी की सड़क हादसे में मौत ट्रेलर ने रौंदा सबरी पुल पर

अजय शर्मा सब का संदेश

शिवरीनारायण महानदी के शबरी पुल पर रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया बलौदा बाजार के बिलाईगढ़ टिकरी पारा वार्ड 5 निवासी कुमारी नंदिनी राकेश पिता गोपाल राकेश एवं उनकी मां राम भाई राकेश स्कूटी पर शिवरीनारायण से सामान व गैस सिलेंडर लेकर गिधौरी की ओर जा रहे थे विपरीत दिशा गिधौरी से शिवरीनारायण की ओर ट्रेलर शबरी पुल के ऊपर गिरधारी के समीप शबरी पुल पर गड्ढे के कारण स्कूटी बेकाबू हो कर गिरने के कारण दोनों मां बेटी ट्रेलर की चमक चपेट में आ गए ट्रैक्टर के पीछे चक्के में बेटी का सीर व मां का पैर कुमार कुचल गया बेटी की मौके पर ही मौत हो गई नगर से गैस सिलेंडर लेकर एक स्कूटी में 3 लोग जा रहे थे स्कूटी गोपाल राकेश चला रहा था पीछे उनकी पत्नी राम भाई 50 वर्ष और उनकी बेटी नंदिनी राकेश 27 वर्ष बैठी थी तीनों सबरी पुल पार कर रहे थे की फूल के एक गड्ढे में स्कूटी बेकाबू हो गई जिससे पीछे बैठे मां बेटी सड़क पर गिर गए उसी समय पीछे से आ रहे ट्रेलर चालक गाड़ी को रोक नहीं पाया और दोनों चक्के के नीचे आ गए जिससे बेटी नंदिनी की मौके पर मौत हो गई वही मां को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी भी मौत हो गई। घटना के बाद शबरी पुल पर दोनों ओर जाम लग गया घटना के बाद ट्रेलर चालाक गाड़ी लेकर भाग रहा था जिसे शिवरीनारायण पुलिस ने पकड़ लिया पुलिस ने ट्रेलर चालक को गिधौरी पुलिस को सुपुर्द कर दिया पोल पर गड्ढों से आए दिन हादसा होती रहती है। लेकिन कोई सुधरे नहीं रही है।

सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651

Related Articles

Back to top button