हाथरस की गैंग रेप पीड़िता को न्याय दिलाने बजरंग दल ने निकला कैंडल मार्च
नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल की रिपोर्ट
बजरंग दल अहिवारा प्रखण्ड जिला भिलाई द्वारा आज अहिवारा नगर में हाथरस में हुए गैंग रेप की पीड़िता के लिए न्याय मांगने हेतु शांति मार्च ( कैंडल मार्च ) का आयोजन किया गया । इस कैंडल रैली में पीड़िता के आरोपियों को जल्द से जल्द फाँसी की सज़ा दिलवाने हेतु उत्तरप्रदेश सरकार को निवेदन करते हुए शोशल मीडिया के माध्यम से आग्रह किया गया । तथा जो आरोपी लिप्त पाए गए है उन्हें तत्काल फाँसी हो इस तरह प्रदर्शन कर शांति पूर्वक कैंडल मार्च निकाला गया । इसमे पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा । यह कैंडल मार्च रेलवे क्रासिंग अहिवारा से प्रारम्भ करते हुए बस स्टैंड तक समापन किया गया इस रैली में बजरंग दल के मुख्य कार्यकर्ता कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करते हुए यह कार्यक्रम किया गया । इस रैली में उपस्थित बजरंग दल अहिवारा के मुख्य राजा चौहान, अंशु यादव, खिलावन यादव, मनीष साहू, अरविंद प्रताप सिंह, सचिन भारतीय, अंकुश मिश्रा, गोपाल सिन्हा, मुकेश बंजारे, संजु निर्मलकर, विजय ठाकुर, रजत मालवीय, हिमालय सेन, शंकर निर्मलकर, रोशन साहू, राकेश कुमार, अमित कुमार, योगेश पांडेय, राहुल शुक्ला, अंकित शर्मा, कारेश्वर गोस्वामी, डब्बू यादव तथा अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।