छत्तीसगढ़

कांग्रेस की ओछी राजनीति के कारण छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा आरोपियों का बल -भाजपा पार्षद नीतू कोठारी ने कांग्रेस मंत्री पर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ बेमेतरा :- बीते दिनों छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक 14 साल की लड़की से गैंग रेप का मामला सामने आया है परन्तु इस पर विकराल राजनीति होना वही कांग्रेसी नेता का छत्तीसगढ़ के इस दुष्कर्म मामला को छोटा बताना अत्यंत निंदनीय है पार्षद नीतू कोठारी ने कहा कि घटना के बाद श्रम मंत्री जी के बयान से जाहिर है कि किसी पत्रकार ने उनसे बलरामपुर में नाबालिग से रेप की घटना को लेकर सवाल किया और फिर जवाब में वह कहते हैं, ‘हमारे यहां जो घटना हुई, वो इस तरह की घटना नहीं है. वह छोटी घटना हैं
‘पूरे कॉन्फ्रेंस में श्रम मंत्री कांग्रेसी नेता जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार होने के कारण छत्तीसगढ़ में होने वाले दुष्कर्म के खिलाफ आवाज को दबाने के साथ-साथ आरोपियों को और बल देने की कोशिश कर रहे हैं जिससे ना केवल उस इलाके में उस इलाके में जहां पर यह बलात्कार हुआ है अपितु पूरे छत्तीसगढ़ में दुष्कर्मियों का आत्म बल बढ़ेगा व प्रदेश के जनमानस को को खामियाजा भुगतना पड़ेगा जिसका जिम्मेदार श्रम मंत्री सहित पूरे कांग्रेस के छोटी राजनीति है!पार्षद ने आगे यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जी दूसरे प्रदेश पर आरोप लगाने से पूर्व अपने मंत्रियो को समझाना चाहिए श्रम मन्त्री ने तो बलात्कार की परिभाषा बदल दी सामूहिक बलात्कार को मन्त्री छोटा बलात्कार बता रहे हैं सिर्फ इसलिए क्यूंकि यहा कांग्रेस की सरकार हैं मतलब आपकी सरकार य़े मानती हैं कि जहां कांग्रेस की सरकार हैं वहां बलात्कार छोटा होता हैं भाजपा नेत्री नीतू कोठारी ने मुख्यमंत्री व श्रममन्त्री को नसीयत देते हुए कहा महिलाओं पर राजनीति मत कीजिए सम्मान नही दें सकते को अनर्गल बयान देकर दुष्कर्मीयों को बढ़ावा मत दीजिए

 

Related Articles

Back to top button