छत्तीसगढ़

:जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के रक्षित केंद्र में किया गया बलवा का मॉक ड्रिल अभ्यास

चंद्रसेन पाटषंकर

:जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के रक्षित केंद्र में किया गया बलवा का मॉक ड्रिल अभ्यास

वियो:- जिले में होने वाले मरवाही उपचुनाव के मद्देनजर एसपी सूरज सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस का मॉक ड्र‍िल रक्षित केंद्र में किया गया, इस दौरान अमरपुर स्थित पुलिस लाइन में शुरू हुए बलवा व दंगा के मॉक ड्रिल में अपराधियों, शरारती तत्वों पर नकेल कसने से लेकर उनको काबू में करने के तौर-तरीके दिखाए गए। एक साथ निकले जवानों ने कुछ मिनट में बड़े बवाल को काबू कर लिया। 
अभ्यास के दौरान पुलिस लाइन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलजुल कर बलवा ड्रिल का अभ्यास किया ।
मरवाही उप चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के द्वारा चुनावी आचार संहिता का पालन खुद कैसे करें व आमजनों को कैसे कराएं तथा लाइन आर्डर की स्थिति निर्मित होने पर पुलिस के क्या रोल होंगे उन सबका निर्देश देते हुए बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मरवाही उप चुनाव को निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने हेतु जीपीएम पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है। किसी भी प्रकार से चुनाव में अशांति फैलाने वाले अराजक् तत्वों को बख्शा नही जाएगा ।

इस अवसर पर अतिरिक्त्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेग़ांवकर रक्षित निरीक्षक एवं पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button