छत्तीसगढ़

कुकराचुंदा से नाबालिग गायब, पुलिस पर मनचाहा रिपोर्ट लिखने का आरोप

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ भाटापारा- भाटापारा ग्रामीण थाने में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की गायब हो गई। कुकराचुंदा निवासी नाबालिग की दादी असनी बाई ने बताया कि 26 फरवरी की रात्रि 12 बजे जब घर मे सब सोए थे तब नातिन जो मोहभट्टा हाईस्कूल में कक्षा नौवीं की छात्रा है, साथ में सोई हुई थी। जब रात्रि मे नींद खुली तब नातिन बिस्तर में नहीं थी। आसपास तलाश किए पता नहीं लगा। उसके बाद ग्रामीण थाना भाटापारा में रिपोर्ट लिखवाई। प्रार्थिया का कहना है कि पुलिस के पास रिपोर्ट लिखाने गई थी लेकिन इस मामले का जिस तरह से हमने रिपोर्ट दिया वैसा मामला नहीं लिखा गया।

जिसमें मेरे द्वारा बताया गया था कि जिस दिन मेरी नातिन घर से गायब हुई उसके पूर्व रात्रि 10 बजे मोबाइल नंबर 9893603185 से 6268912063 पर फोन आया जिसे मेरी नातिन बात करने पर उधर से बताया गया कि मैं सूर्यकांत बोल रहा हूं। उसके बात मेरे नातिन को धमकी दी जा रही थी। उक्त बाते मेरे नातिन से पूछने पर बताी गई और उसी रात करीब 12 बजे के बाद से लड़की लापता है। उसके बाद मोहभट्टा से सूर्यकांत का पता किया तो सूर्यकांत भी उसी रात से गांव में नहीं है। उसके पिता से पूछने पर बोला गया कि मेरा बेटा भी लापता है अगर तुम चाहो तो तुम्हारी नातिन से मेरे बेटे की शादी करा दूंगा। इन सभी बातों को मैं सूचना में दर्ज करवाना चाहती थी लेकिन पुलिस ने अपने हिसाब से रिपोर्ट लिखी।

मामले की तफ्तीश में कमी नहीं है। हमारी एक टीम उस नाबालिग लड़की व आरोपी की तलाश में रवाना हुई है। संभवतः इस हफ्ते में मामला सुलझा लिया जाएगा। इस मामला में अपहरण की धारा 363 लगाकर पतासाजी की जा रही है।

राजेश सिंह, टीआई भाटापारा ग्रामीण

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button