दहेज प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने दी जान डिप्टी रेंजर व सास पर हत्या का जुर्म दर्ज

दहेज प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने दी जान डिप्टी रेंजर व सास पर हत्या का जुर्म दर्ज
अजय शर्मा जिला ब्यूरो चीफ सब का संदेश
दहेज प्रताड़ना से तंग आकर डिप्टी रेंजर की पत्नी ने जहां खाकर खुदकुशी कर ली मृत्यु पूर्व बयान के आधार पर पुलिस ने उसके आरोपी पति व सास के खिलाफ दहेज हत्या का जुर्म दर्ज कर लिया है मामला सरकंडा क्षेत्र का है अशोक नगर निवासी कविता मिश्रा पति प्रदीप मिश्रा 27 वर्ष की डेढ साल पहले ही शादी हुई थी शिफा क्षेत्र के ग्राम सूची में उसका मायके था पति वर्तमान में बिलासपुर जिले में डिप्टी रेंजर है गुरुवार को कविता ने अपने घर में कीटनाशक पी ली थी उसे सिम समय भर्ती कराया गया यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई अस्पताल में उसका मृत्यु पूर्व बयान लिया गया इसमें अपने पति प्रदीप मिश्रा व सास उमर मिश्रा पर आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाए कहा था दहेज के कारण उसके साथ दोनों आए दिन झगड़ा व मारपीट करते थे इससे वह परेशान हो गई थी पुलिस को दिए बयान में महिला के परिजनों के अनुसार 29 सितंबर को फिर विवाद हुआ तो कविता ने मायके वालों को जानकारी दी भाई अमित पांडे उसे लेने जाने वाला था पर रात हो जाने के कारण नहीं आ सका बहन से कहा कि वह दूसरे दिन आएगा अमित घर के अन्य सदस्यों के साथ दूसरे दिन बहन के घर पहुंचा तो भीतर में दरवाजा बंद था काफी देर बाद अमित ने दरवाजा खोला तो सभी भीतर गए इस बीच विवाहिता के साथ फिर उसके पति व सास ने झगड़ा करना शुरू कर दिया कविता भीतर गई और कीटनाशक पी ली कमरे से बाहर निकल कर जानकारी दी तो उसे सिम चलाया गया यहां वह बच नहीं पाई कविता का आरोपी पति मूल रूप से दुर्ग जिले के मोहलाइन इन का रहने वाला है।