कलेक्टर ने किया निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण का अवलोकन

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- लोकसभा निर्वाचन के लिए ईवीएम व वीवीपेट मशीनों की कार्य प्रणाली और सीटॉप्स मोबाइल एप्लीकेशन के संबंध में मतदान दलों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का अवलोकन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार शरण ने किया। उन्होंने पांच मार्च को दोपहर स्थानीय स्वामी करपात्री जी माध्यमिक शाला पहुंचकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया और आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेके धु्रव एवं मास्टर ट्रेनर्स एमके गुप्ता भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों की कार्य प्रणाली तथा सीटॉप्स मोबाइल एप्लीकेशन के संबंध में मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स द्वारा शासकीय नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल एवं स्वामी करपात्री जी माध्यमिक शाला में दी जा रही है। प्रशिक्षण देने के लिए 21 मास्टर ट्रेनर्स और तकनीकी सहायता के लिए 42 अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117