छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एमजीएम स्कूल प्रबंधन की पहल, निजी प्रकाशकों की किताबों पर 35 फीसदी की छूट

छात्र हित को देखते हुए एमजीएम स्कूल मैनेजिंग कमेटी ने लिया निर्णय

भिलाई। एजुकेशन हब में निजी स्कूलों द्वारा किताबों को लेकर पालकों को कभी भी राहत नहीं दी जाती है। हर साल किताबों की बढ़ती कीमतों के कारण पालक आक्रोशित तो होते हैं लेकिन अपना गुस्सा जगजाहिर नहीं कर पाते। इस बीच शहर का एक स्कूल प्रबंधन ऐसा भी है जिसने छात्रों व पालकों के हित में सोचा है। स्कूल प्रबंधन की पहल पर सिलेबस के अंतर्गत आने वाले निजी प्रकाशकों की किताबों पर बुक स्टॉल में 35 फीसदी की छूट दी जा रही है। वहीं एनसीईआरटी की किताबों पर भी 10 फीसदी की छूट दी जा रही है।

हम बात कर रहे हैं सेक्टर-6 स्थिम एमजीएम सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की जहां इस वर्ष सिलेबस की किताबों के लिए विशेष छूट का प्रावधान किया गया है। एमजीएम स्कूल मैनेजिंग कमेटी द्वारा इस वर्ष किताबों को लेकर यह निर्णय लिया गया। एमजीएम स्कूल सेक्टर-6 की किताबें जहां से भी खरीदी जाएं वहां बुक सेलर को निजी प्रकाशकों की किताबों पर 35 फीसदी व एनसीईआरटी की किताबों पर 10 फिसदी छूट देना अनिवार्य है। स्कूल मैनेजिंग कमेटी ने इस निर्णय से आसपास के बुक स्टॉल को अवगत करा दिया है और बुक स्टॉल संचालकों द्वारा यह छूट भी दी जा रही है। स्कूल प्रबंधन की इस पहल के कारण पालकों में हर्ष का माहौल है।

पहली बार हुई ऐसी पहल

एमजीएम सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-6 की मैनेजिंग कमेटी यह पहल निजी विद्यालयों के लिए एक सीख है। किसी भी निजी स्कूल द्वारा इस प्रकार की पहल पहली बार की गई है।  पहली बार किसी निजी स्कूल द्वारा किताबों में इतनी बड़ी राहत दी गई है। निजी प्रकाशकों की किताबों पर 35 फीसदी की छूट एक बड़ी राहत है जिससे यहां पढऩे वाले बच्चों के पालकों को भी काफी राहत मिलेगी। स्कूल की पहल पर किताबों पर यह छूट आसपास के लगभग सभी बुकस्टॉल्स मिल रही है। एमजीएम प्रबंधन ने इस संबंध में यह निर्देश जारी किया है कि यदि कोई बुक स्टॉल संचालक उक्त छूट नहीं देता तो इस संबंध में प्रबंधन को अवगत कराया जा सकता है।

इसलिए लिया निर्णय

एमजीएम सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-6 की मैनेजिंग कमेटी के कोरस्पॉण्डेंट प्रो डॉ. बैजू डी थराकन ने बताया कि स्कूल का संचालन धार्मिक संस्था द्वारा किया जा रहा है जो लाभ की इच्छा किए बिना बेहतर शिक्षा देने की दिशा में काम कर रही है। इस बार हमारी कमेटी के सदस्यों ने निर्णय लिया है कि निजी प्रकाशकों की किताबों पर 35 फीसदी छूट दी जाएगी। इसके लिए कमेटी ने बैठक कर निर्णय लिया और बुक स्टॉल संचालकों से चर्चा कर इसे लागू कराया गया। एमजीएम सेक्टर-6 में पढऩे वाले कई बच्चों के लिए किताबों पर 35 फीसदी छूट राहत भरी होगी। डॉ बैजू ने बताया कि वर्तमान कमेटी का फोकस बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ उनका व्यक्तित्व निखारना है। इसके लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा हर प्रकार की पहल की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कमेटी का प्रयास रहेगा कि हर साल बच्चों को किताबों में इस प्रकार की छूट मिलती रहे।

स्कूल प्रबंधन से मिला है निर्देश

सेक्टर -6 स्थित गोल्डी बुक स्टॉल के संचालक रविन्द्र कुमार जैन का कहना है कि एमजीएम स्कूल प्रबंधन से इस संबंध में निर्देश मिले हैं। एमजीएम स्कूल की सभी कक्षाओं के सिलेबस की किताबों पर छूट दी जा रही है। निजी प्रकाशकों की किताबों पर 35 फीसदी और एनसीईआटी की किताबों पर 10 फीसदी की छूट दी जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि किताब लेने आने पालक इस प्रकार की छूट मिलने से काफी संतुष्ठ हैं और स्कूल प्रबंधन के इस पहल की सराहना कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button