पार्षद नीतू कोठरी ने पी.जी कॉलेज के विद्यार्थिओं वितरण किया ड्राईविंग लायसेंस
छत्तीसगढ़ बेमेतरा :- आज पी.जी कॉलेज में कॉलेज विद्यार्थिओं के ड्राईविंग लायसेंस का वितरण पार्षद नीतू कोठारी द्वारा किया गया ज्ञात हो की विगत 5 वर्षों से कॉलेज के सभी नियमित विद्यार्थिओं का ड्राईविंग लायसेंस बनाकर प्रदान किया जा रहा हैं प्रत्येक वर्ष कॉलेज में कैम्प लगाकर छात्र- छात्राओं को लाइसेंस हेतु जागरूक किया जाता हैं
इस अवसर पर नीतू कोठारी ने छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि ड्राइविंग लायसेंस अनिवार्य हैं बिना लायसेंस के गाड़ी चलाना गैर कानूनी हैं दुर्घटना बीमा के लिए लायसेंस ना होने पर राशि का दावा नही किया जा सकता उन्होने सभी से अनुरोध किया कि गाड़ी धीरे चलाए हेलमेट लगाकर ही गाड़ी चलाए साथ ही यातायात नियमों का पालन करें कोरोना वैश्विक महामारी में घर से कम से कम निकले एवं मास्क व सेनेटाईजर साथ रखे इस अवसर पर कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएं उपस्तिथ थे।
सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651