छत्तीसगढ़

कमजोरियों को दूर किए बिना बड़ा नहीं बना जा सकता -ज्योतिष

*कमजोरियों को दूर किए बिना बड़ा नहीं बना जा सकता -ज्योतिष*
                  जिस प्रकार कमजोर नींव पर ऊँचा मकान खड़ा नहीं किया जा सकता
ठीक इसी प्रकार यदि विचारों में उदासीनता, नैराश्य अथवा कमजोरी हो
तो जीवन की गति कभी भी उच्चता की ओर नहीं हो सकती।

निराशा का अर्थ ही लड़ने से पहले हार स्वीकार कर लेना है
और एक बात याद रख लेना निराश जीवन में कभी भी हास (प्रसन्नता) का प्रवेश नहीं हो सकता और जिस जीवन में हास ही नहीं उसका विकास कैसे संभव हो सकता है ?
जीवन रूपी महल में उदासीनता और नैराश्य ऐसी दो कच्ची ईटें हैं,
जो कभी भी इसे ढहने अथवा तबाह करने के लिए पर्याप्त हैं। अतः आत्मबल रूपी ईट जितनी मजबूत होगी
जीवन रूपी महल को भी उतनी ही भव्यता व उच्चता प्रदान की जा सकेगी।
         ✍????

Related Articles

Back to top button