छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एच.एस.मिश्रा एससीव्हीटी के शासकीय सदस्य नियुक्त

भिलाई। हिन्द मजदूर सभा के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ श्रमिक नेता एच.एस.मिश्रा को राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् (एससीव्हीटी) स्टेट कौसिंल ऑफ ओकेशनल टे्रनिंग का सदस्य नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार अपर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा की गई है। संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् (एससीव्हीटी)का गठन किया गया है। श्रमिक नेता एवं हिन्द मजदूर सभा के छत्तीसगढ़ प्रदेशकार्यवाहक अध्यक्ष एच.एस.मिश्रा को श्रम एवं रोजगार के क्षेत्र में उनके अनुभव एवं कार्यकुशलता को देखते हुए परिषद् में सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। इस परिषद् के अध्यक्ष उमेश पटेल मंत्री कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार छत्तीसगढ़ शासन हैं। वहीं विवेक आचार्य संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ शासन सचिव रहेंगे। परिषद् में कुल 18 लोगों की कार्यकारिणी है। जिसमें रेल्वे, बीएसपी, एनटीपीसी सहित प्रतिष्ठित संस्थाओं के उच्च प्रतिनिधि शामिल है।

Related Articles

Back to top button