खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ दुर्ग NSUI का शांति पूर्ण मौन प्रदर्शन

एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी विशाल चौधरी एवं छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश के अनुसार जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की भाजपा योगी सरकार की पुलिस द्वारा यूपी बॉर्डर पर हाथरस जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एआईसीसी महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में आज दिनांक 2 अक्टूबर 2020 को गांधी जयंती के अवसर पर गांधी प्रतिमा हिंदी भवन दुर्ग के सामने 4:30 बजे शांतिपूर्ण तरीके से मौन रहकर विरोध प्रदर्शन किया गया । उत्तर प्रदेश में बच्ची के साथ अनाचार हुआ, बच्ची के परिजन लगातार उत्तर प्रदेश और जिला प्रशासन से मांग करते रहे लेकिन उन्हें कोई स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्था भी नहीं दिया गया । उत्तर प्रदेश सरकार अपनी साख और नैतिकता भी भूल गई । उन्होंने आरोपियों को बचाने के लिए सच को छुपाने और मिटाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने बच्ची की लाश को रात में उनके गांव में करीब साढे़ 2:30 बजे ले जाकर घर वालों को बंधक बनाकर बच्ची के पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि कर दिया गया । उनके परिजन को देखने तक नहीं दिए । परिजन गिड़गिड़ाते रहे हमारी बच्ची को हमें सौंप दिया जाए । हम अंतिम संस्कार कर लेंगे, लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार ने  जबरदस्ती अंतिम संस्कार करवा दिया । उस बच्ची के साथ जो हुआ वह असहनीय और निंदनीय है । अगर यूपी सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ में थोड़ी भी नैतिकता होगी। वह अपने पद से इस्तीफा देकर बच्ची को न्याय दिलाने में हमारी मदद करें।

जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू चौहान आगे कहा कि यदि हाथरस के क्षेत्र में धारा 144 लगी है तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ उनकी सिक्योरिटी प्रशासन ले जाकर पीड़ित परिवार से मिलवा सकते थे किंतु उत्तर प्रदेश में अत्याचारी भाजपा सरकार द्वारा रोके जाने के बाद कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व में हाथरस की ओर पैदल कूच कर चुके थे उस दौरान लाठीचार्ज कराकर तानाशाही का परिचय दिया योगी जी आखिर किस बात का डर है जो प्रियंका गांधी जी राहुल गांधी जी को गिरफ्तार किया गया, हम इतनी आसानी से न्याय की लड़ाई को कमजोर होने नहीं देंगे हम अंतिम सांस तक लड़ेंगे इस दौरान दुर्ग नगर निगम सभापति, राजेश यादव, नीलू ठाकुर, एल्बमें रत्ना, नारंग देव, गोलू गुप्ता, अजय शर्मा, जय नारायण सिंह, मनीष साहू, अमूल्य नाजिम खान, मुनासिब खान, विकास शर्मा, विकास साहू, करण साहू, सूर्यकांत गोल्डी को सुमन दुबे हरि मंगल सिंह छात्र नेता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button