खास खबरछत्तीसगढ़

नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू ने बांटे आयुष काढ़ाचूर्ण…


कवर्धा/बोड़ला
(सबका संदेश ) :आज गांधी जयंती के उपलक्ष्य में नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड नं.10,14,15 में छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य परंपरा संवर्द्धन अभियान के तहत आयुष काढ़ा चूर्ण का नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू के द्वारा वितरण किया गया आपको ज्ञात हो कि आयुष काढ़ाचूर्ण का वितरण कार्यक्रम मंत्री मोहम्मद अकबर एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के द्वारा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी मार्गदर्शन में आयुष काढ़ा चूर्ण से रोग प्रतिरक्षा शक्ति बढ़ती है । इसका सेवन सुबह शाम अवश्य करें सेवन विधि : – प्रत्येक व्यक्ति को 3 ग्राम चूर्ण 150 मिली लीटर पानी में उबालना है जिस तरह चाय बनाई जाती है । स्वाद हेतु गुड़ या द्राक्षा (किसमिस ) डालकर व नींबू के रस की दो चार बूंद भी डालकर गर्म – गर्म पीना ही लाभकारी है ।

काढ़ा का सेवन नाश्ते के पहले सुबह व भोजन के पहले शाम को लेना अच्छा है । जिसमें शमशाद बेग़म सभापति, परेटन बाई पार्षद वार्ड नं 10, दयाराम ख़ुसरो आदि उपस्थित रहे ! नोट : – मधुमेह से पीड़ित व्यक्ति गुड़ का सेवन न करें । चार औषधीय जड़ी बूटीयों से तैयार किया गया है 1. तुलसी के पत्ते : 4 भाग 2. दाल चीनी का तना : 2 भाग 3 . सुंठी ( सोंठ ) प्रकंद : 2 भाग 4. कालीमिर्च फल : 1 भाग ” औषधीय पौधों का ज्ञान स्वस्थ जीवन की पहचान ” दूरहिया – दूरहिया रहना है , फिजिकल डिस्टेसिंग के पालन करना है । घलौ मास्क पहिर के बहिर निकलना हे , अउ हाथ बनै साबुन से धोना है ।

Related Articles

Back to top button