
वन सुरक्षा समिति के सदस्य.
अवैध रेत परिवहन करते एक टैक्टर को वन सुरक्षा समिति ने पकड़ा।
कवर्धा। धवईपानी राज्य से बाहर लगातार हो रहे अवैध रेत तस्कर को जिले में गठित वन सुरक्षा समिति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए धर दबोचा।
दरसअल मामला कबीरधाम जिले के चिल्फ़ी थाना क्षेत्र के वनांचल ग्राम पंचायत राजाढार के आश्रित ग्राम धवईपनी का है। जहाँ बीते रात लगभग 10 से 11 बजे के बीच मध्यप्रदेश सीमा से लगे ग्राम धवाईपनी में अवैध रेत परिवहन चल रहा था जिसको वन सुरक्षा समिति की टीम ने ग्राम धवईपानी में अवैध रेत परिवहन करते एक टैक्टर को पकड़ा और कार्यवाही के लिए चिल्फ़ी थाना को सुपुर्त किया आगे की कार्यवाही के लिए खनिज विभाग को प्रेषित किया।