आज से खुलेगी सभी दुकाने
आज से खुलेगी सभी दुकाने
अजय शर्मा सब का संदेश
जिले के 15 नगरीय निकायों सहित उसके समीपस्थ 37 चिन्ह अंकित ग्राम पंचायत से में जारी lock-down बुधवार की देर रात खत्म हो गया 2 अक्टूबर से सभी दुकानें खुलेगी प्रशासन के सख्त नियमों के बीच आम जनों को घरों से बाहर निकलने पर कोई प्रोटोकाल का पालन करना होगा जिले में कोरोना संक्रमण बेलगांम हो चुका है रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों ही पहचान कर कूवीद केयर सेंटर में भर्ती कार उनका उपचार किया जा रहा है कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी यशवंत कुमार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम आम जनों की सुरक्षा के मद्देनजर नगर पालिका जांजगीर नैला चांपा अकलतरा शक्ति एवं नगर पंचायत बलौदा खरौद राहोद शिवरीनारायण नवागढ़ सारागांव नया बाराद्वार डभरा चंद्रपुर व नगरीय निकायों से लगे 37 गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर 25 से 1 अक्टूबर तक संपूर्ण गतिविधियों पर प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिया था वहीं बुधवार को रात 12:00 बजे जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन समाप्त किया गया इसके साथ ही दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठानों भी खुल जाएगी।
अजय शर्मा जिला ब्यूरो चीफ सब का संदेश विज्ञापन एवं खबरों के लिए संपर्क करें 9977420682