छत्तीसगढ़

खटोला जांच चौकी बंद बढ़ेगा खनिज विभाग की अवैध परिवहन

खटोला जांच चौकी बंद बढ़ेगा खनिज विभाग की अवैध परिवहन
अजय शर्मा जिला ब्यूरो चीफ
ग्राम खटोला स्थित खनिज निरीक्षण चौकी को बिना किसी कारण के आगामी आदेश तक बंद कर दिए जाने से विभाग को राजस्व का नुकसान होगा इसे विभागीय अधिकारियों की मनमानी बताया जा रहा है प्रशासन द्वारा खनिज उत्पादकों की जांच कराया जाना आवश्यक होता है ई खनिज चौकियों से शासन को राजस्व की प्राप्ति भी होती है जिला खनिज अधिकारी के द्वारा राजस्व के प्राप्ति एवं अवैध कारोबार की आशंका को दरकिनार करते हुए खटोला खनिज निरीक्षण चौकी को आगामी आदेश तक बंद करने का आदेश दिया गया है या किसी के गले नहीं उतर रहा है खनिजों की बंद होने से शासन को राजस्व को नुकसान होगा मगर इसकी परवाह विभाग के अधिकारियों को नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button