Kondagaon_ हाथरस एवं बलरामपुर के बलात्कारियों को फांसी की मांग, ज्ञापन सौंपा, दी गई श्रद्धांजली
कोण्डागांव। उत्तर प्रदेश के हाथरस में कु मनीषा वाल्मिकी के साथ अमानवीय कृत्य बलात्कार एवं हत्या की घटना एवं छत्तीसगढ़ बलरामपुर जिले के 22 वर्षीय बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कु विमला के साथ दुष्कर्म गैंगरेप कर हत्या के दोषियों को तत्काल फांसी की सजा की मांग को लेकर सर्वसमाज जिला कोण्डागांव ने महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री उप्र शासन के नाम कलेक्टर कोण्डागांव के माध्यम से ज्ञापन सौपा गया। स्थानीय विश्राम गृह कोण्डागांव में 2 मिनट का मौन धारण कर मृतक मनीषा एवं विमला को श्रद्धांजली दी गई।
ज्ञात हो कि दिनांक 29/09/2020 को नई दिल्ली सबदरगंज अस्पताल में मनीषा वाल्मिकी नाम की लड़की की मौत हो गई और प्रशासन द्वारा रात्रि को ही साक्ष्य छुपाने की नियत से अंतिम संस्कार किया गया। तथा मृतक परिवार को अंतिम संस्कार करने के लिए नही सौंपा गया। यह देश की निन्दनीय घटना है। जिन दरिन्दों ने हाथरस उप्र में मनीषा का बलात्कार कर जबान काट दिया, गला घोटा एवं रीढ़ की हड्डी तोड़ दिया ताकि बयान नही दे सके। यह शर्मसार करने वाली घटना है। मृतक घटना तिथि 14 सितंम्बर से लेकर 29 सितम्बर तक जिन्दगी और मौत से लड़ती रही और उसकी मौत हो गयी। पूरा प्रशासन लापरवाही पूर्वक व जातिवादी मानसिकता के कारण पीडि़त बेटी की रक्षा नही कर पाए। इसलिए पूरा देश दुःखी है, आक्रोशित है। ऐसे दरिंदों, दोषियों को तत्काल फांसी की सजा होनी चाहिए। मृतक मनीषा वाल्मिकी की दाह क्रिया ठंडा हुआ भी नही हुआ होगा वही दूसरी घटना छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के ग्राम मझौली, थाना गैसड़ी में एक छात्रा 22 वर्षीय बेटी कु. विमला की बलात्कार व दोनों पैर तोड दिया गया एवं नशे का इंजेक्शन देकर जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया। जिससे छात्रा की मौत हो गई है। इस तरह दरिंदों का हौसला देश में बढती जा रहा है, ऐसे बलात्कारियों पर ठोस कानूनी कार्यवाही करते हुए कानून का भय दिखाना होगा। जिससे अन्य बेटियों पर किसी दरिंदों का शिकार न हो सके। मृतक विमला के दोषियों को तत्काल फांसी की सजा दिया जाए। इन दोनों घटना से देश का सर नीचा हुआ है, पूरा देश शर्मसार है। सर्वसमाज जिला कोण्डागांव (छग) उक्त घटनाओं से दुःखी है और देश के सभी संवैधानिक संस्थाआें से मांग करती है कि दोषियों, दुष्कर्मियों, दरिंदों को सरेआम फांसी की सजा की मांग की जाती है। जिससे देश की बहन, बेटी एवं माताओं की इज्जत व जान की सुरक्षा की जा सके। उपस्थित सर्वसमाज के समाज प्रमुखों ने अपने-अपने उदबोधन में कड़ी निंदा किये एवं सभी समाज प्रमुखों ने दरिंदों को सरेआम फांसी की बात कही।
ज्ञापन सौपने प्रमुख रूप से नीलकण्ठ शार्दूल संरक्षक अन्य पिछड़ा वर्ग, सीआर कोर्राम सर्व आदिवासी समाज संरक्षक, धंसराज टंडन सर्व अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष, मणीशंकर देवांगन जिला अध्यक्ष देवांगन समाज, एमडी बघेल संरक्षक सर्व अनुसूचित जाति, आईपी निषाद जिला अध्यक्ष निषाद समाज, लखमूराम टंडन संरक्षक सतनामी समाज, आरके जैन जैन समाज, बसंत साहू महामंत्री साहू समाज, शीतल कोर्राम जिला सचिव गाण्डा समाज, डीएस साहू नगर अध्यक्ष साहू समाज, झुमुक लाल दीवान कलार समाज, तरूण नाग जिला सचिव उत्कल समाज, चमन वर्मा जिला अध्यक्ष कुर्मी समाज, शंकर लाल नेताम आदिवासी नेता, सुरेन्द्र मिश्रा जिला अध्यक्ष ब्राम्हण समाज, देवलाल सोनवंशी महासचिव पिछड़ा वर्ग, पंचुरारम साहू तहसील अध्यक्ष साहू समाज, हरिशचंद्र डहरे जिला अध्यक्ष सतनामी समाज, हृदय राम मण्डावी जिला कोषाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, मनोज देवांगन सहसचिव देवांगन समाज, रामेश्वर बघेल सचिव घडवा समाज, अमन सागर उत्कल समाज, राजेन्द्र बघेल शिल्पकार अध्यक्ष, कु गुणमती नायक सहसचिव उत्कल समाज, तब्बुसम बानो मुस्लिम समाज, श्रीमती हेमा देवांगन, गुरूचरण मारकण्डे, पारस गोस्वामी, डिकेश मिर्झा सचिव सतनामी समाज चिखलपुटी आदि उपस्थित रहे।
http://sabkasandesh.com/archives/78875