छत्तीसगढ़

काग्रेस के सत्ता के नशे मे सरपंच पति देव सुनील जैन को जिला प्रशासन का जरा भी खौफ नहीं

काग्रेस के सत्ता के नशे मे सरपंच पति देव सुनील जैन को जिला प्रशासन का जरा भी खौफ नहीं

दंतेवाड़ा किरंदुल ग्राम पंचायत कोडेनार सरपंच श्री मति मीना मण्डावी के पति सुनील जैन जो की नगर पालिका परिषद किरंदुल मे सेवा दे रहे हैं सरपंच के कार्य की देख रेख पति देव के द्वारा किया जा रहा है अपनी डिवटी छौडकर पहले ठेका मे चल रहे कार्ये का निरक्षण कर अपनी डिवटी की ओर प्रस्थान करते हैं उन्हें जिला प्रशासन का जरा भी खौफ नहीं कारण काग्रेस की शासन छत्तीसगढ़ मे है इस कारण हौसले बुलंद है नगर पालिका परिषद किरंदुल में जाकर पुछने पर एक ही रटा रटाया जबाब अधिकारी से सुनने को मिलता है कि सुनील जैन आफिस के कार्य से दंतेवाड़ा गए हुए हैं
डिवटी कि कोई समय सीमा तय नहीं है मन के मालिक है किसी भी ब्यक्ति को जरूरत पडने पर मिलना चाहे तो आफिस में मुलाकात नही हो सकती अगर सरपंच पति सुनिल जैन से मुलाकात करनी है तो दो दिन पहले मोबाइल फोन के द्वारा सुचित करना पडता है कि महोदय जी आपसे मै मिलना चाहता हूँ फिर सुनील जी के द्वारा समय सीमा तय कर प्रार्थी को सुचित किया जाता है उसके बाद आगे कि प्रक्रिया जारी की जाती है किरंदुल नगर पालिका परिषद का हाल से ज्ञात करवाना एक पत्रकार का धर्म है

अब देखना है — सत्ता की धौस दिखाने वालो पर जिला प्रशासन के द्वारा कौन सी कार्यवाही कितने दिनों के अन्दर में होती हैं.,

Related Articles

Back to top button