छत्तीसगढ़

अपर कलेक्टर श्री धु्रव, श्री सिंह और डिप्टी कलेक्टर श्री चन्द्रंशी और श्री सोनकर को नवीन पदस्थापना के बाद विदाई दी गई

अपर कलेक्टर श्री धु्रव, श्री सिंह और डिप्टी कलेक्टर श्री चन्द्रंशी और श्री सोनकर को नवीन पदस्थापना के बाद विदाई दी गई

कलेक्टर श्री शर्मा ने विदाई ले रहे अपर कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर को प्रतिक चिन्ह भेंट कर उनके उज्जव भविष्य के लिए बधाई दी

कवर्धा, 30 सितंबर 2020। राज्य शासन द्वारा कबीरधाम जिले में पदस्थ दो अपर कलेक्टर श्री जीवन किशोर धुव्र, श्री ओपी सिंह एवं दो डिप्टीकलेक्टर श्री देवनाथ चन्द्रवशी एवं श्री अरूण कुमार सोनकर की स्थानांतरण होने के फलस्वरूप आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने अपर कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए प्रतिक चिन्ह भेंट की।
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने वरिष्ठ अफसरों को विदाई देते हुए कहा कि शासकीय सेवा कला में स्थनांतरण एक स्वभाविक प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया से हम सभी को गुजराना होता है। स्थनांतरण होने के बाद सभी अधिकारियों को उनके द्वारा सेवा काल में लोकहित तथा जनहित में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए उनकी पहचान बनती है, या उन्ही कार्यों के फलस्वरूप जिले के लोग उन्हे याद करते है। उन्होने कहा कि आज जिले के चार वरिष्ठ अफसर स्थानांतरण होकर अपने नए जगह के लिए जा रहे है। इन सभी अधिकारियों ने अपने सेवाकाल में कबीरधाम जिले में ऐसे विषय परिस्थितियों में अपने जिम्मेदाररियों का निर्वहन किया हैं, जिनके लिए उन्हे हमेशा याद किया जाएगा। जैसे कि हम सब जानते है कि कोविड-19 कोरोना वायरस के शुरूआती दौर से वर्तमान के संक्रमण काल तक इन सभी वरिष्ठ अफसरों ने अपना दायित्वों का निर्वहन किया है। शुरूआती दौर में प्रवासी श्रमिकां को सुरक्षित इस जिले में आना, उन्हे क्वारेटाईन सेंटर में सुरक्षित रखना और पूरी जिम्मेदारी उन्हे उनके घर तक पहुंचने का जो कार्य वह बहुत ही सराहनीय है। कलेक्टर ने इस कार्य के लिए अपर कलेक्टर श्री धु्रव, अपर कलेक्टर श्री सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री चन्द्रवंशी और डिप्टी कलेक्टर श्री सोनकर को बधाई दी है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के अपर कलेक्टर एव डिप्टी कलेक्टर को विदाई समारोह पर बधाई एवं उन्हे उज्जव भविष्य के लिए कामना की है। उन्होने सभी वरिष्ठ अफसरों के साथ किए किए कार्यों को याद भी किए।  

उल्लेखनीय है कि अपर कलेक्टर श्री जीवन किशोर धुव्र कबीरधाम जिले में एक अक्टूबर 2018 से 30 सितम्बर 2020 तक पदस्थ रहे है। उनकी नवीन पदस्थाना सचिव लोकसेवा आयोग में हुई है। उन्होने जिले में उपजिला निर्वाचन अधिकारी, सामान्य निर्वाचन, स्थानीय निर्वाचन, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी के दायित्वों का निर्वहन किया है। अपर कलेक्टर श्री ओपी सिंह जिले में 12 फरवरी 2020 से कबीरधाम जिले पदस्थ रहे, उनकी नवीन पदस्थपना अपर कलेक्टर बीजापुर में हुई है। इस दौरान जिले में आहरण संवितरण सह कार्यपालिक प्रभार, जिला जेल कबीरधाम, नोडल अधिकारी विधानसभा प्रश्न, जनगणना के दायित्वों का निर्वहन किया है। डिप्टी कलेकटर श्री वेदनाथ चन्द्रवशी जिले में 11 जनवरी 2019 से पदस्थ थे। नवीन पदस्थाना उपायुक्त भ-ूअभिलेख बिलासपुर में हुई है। उन्होने जिले में प्रभारी अधिकारी स्थापना, वित्त शाखा, जिला नाजिर शाखा, भू-अभिलेख, भू-अर्जन, शिकायत, आबकारी, जिला अत्यावसायी, विकास शाखा, शहरी विकास प्राधिकरण के दायित्वो का निर्वहन किया है। डिप्टी कलेक्टर श्री अरूण सोनकर जिले में 15 फरवरी 2019 से पदस्थ रहे। इस दौरान उन्होने जिले में उपजिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन, प्रभारी अधिकारी नाजीर, सत्कार शाखा, नजुल जांच अधिकारी, विकास शाखा, जन सूचना अधिकारी, श्रम विभाग के दायित्वों का निर्वहन किया है। विदाई समरोह के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, समस्त एसडीएम श्री विपुल गुप्ता, प्रकाश टंण्डन, श्री विनय सोनी, डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल सिदा, सुश्री रेखा चंद्रा, श्री विनय कश्यप, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।  

Related Articles

Back to top button