छत्तीसगढ़

नवरात्रि में सरकार द्वारा दिये गए नियमो से वर्षों पुरानी पूजा भंग हो सकती है :- बजरंग दल बेमेतरा

नवरात्रि में सरकार द्वारा दिये गए नियमो से वर्षों पुरानी पूजा भंग हो सकती है :- बजरंग दल बेमेतरा

जिला सह संयोजक नितेश सोनी

बजरंग दल बेमेतरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा आगामी नवरात्रि पर्व के संदर्भ में शासन प्रशासन ने माँ दुर्गा पूजा समिति और मूर्तिकरो के लिए जो नई गाइडलाइन जारी की है उस नियम से मुर्तिकार व पूजा समिती अत्यंत ही चिंतित और परेशान है वर्षों पुराने नवरात्रि में माता की पूजा का नियम भंग होने की सम्भावना उतपन्न हो गयी है जिसके कारण मुर्तिकार के द्वारा माता की मूर्ति बनाने के बाद भी समिति मूर्ति नही ले जा सकती जिससे गरीब मूर्तिकर जो कर्ज लेकर इस काम को अपने परिवार के भरण पोषण के लिए संघर्षरत है उनको इस नियम से बहुत ही क्षति होगी साथ ही वर्षों पुरानी पूजा परंपरा वो भी भंग होगी जिसको लेकर बेमेतरा जिला सह संयोजक नितेश सोनी ने बताया कि इस विश्व्यापी कोरोना काल में शासन प्रशासन के द्वारा दिये गए समस्त आदेशो ,नियमो का पालन करने को तत्पर व तैयार है परंतु इस नियम से सम्पूर्ण हिंदू समाज को इससे आहत व क्षति पहुँच रही है इस पर परिवर्तन की अत्यंत आवश्यक है जिससे महान पर्व नवरात्रि की गरिमा आस्था निरंतर बनी रहे इसके लिए प्रदेश संयोजक रतन यादव जी पूरे प्रदेश में विज्ञप्ति जारी करते हुए बजरंग दल शासन प्रशासन से आग्रह करता है कि इस तरह की नियमो में परिवर्तन करने की कृपा करें जिससे हिन्दू समाज की आस्थाओं को कोई ठेस न पहुँचे

Related Articles

Back to top button